रायगढ़

चलित थाना, साइबर अपराध रोकने ग्रामीणों को किया जागरूक
27-Nov-2021 4:52 PM
चलित थाना, साइबर अपराध रोकने ग्रामीणों को किया जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 27 नवंबर।
थाना केडार अंतर्गत ग्राम भकुर्रा एवं ग्राम गजाईभौना में शुक्रवार को थाना प्रभारी केडार उप निरीक्षक झामलाल मार्को एवं थाना स्टाफ द्वारा चलित थाना का आयोजन किया गया।

चलित थाना में थाना प्रभारी द्वारा ग्रामीणों से उनकी व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक कोई समस्या हो तो मौखिक अथवा लिखित रूप से देने कहा गया, जिससे उसका समाधान किया जा सके। उनके द्वारा ग्रामीणों को डॉयल 112, पुलिस कंट्रोल रूम, थाना प्रभारी एवं जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नम्बर दिये गये।

थाना प्रभारी द्वारा क्षेत्र में जुआ, सट्टा, अवैध शराब, गांजा की बिक्री करने वालों की सूचना बीट के पुलिसकर्मी अथवा थाना प्रभारी के मोबाइल नंबर पर देने कहा गया, जिससे इस पर कार्रवाई किया जा सके। थाना प्रभारी ने बताया कि नशे के कारण ही अपराध पनपता है, इसलिए नशे को रोकना पुलिस की जिम्मेदारी के साथ जागरूक नागरिक का कर्तव्य भी है।

थाना प्रभारी द्वारा ग्रामीणों को साईबर क्राइम से संबंधित जानकारी देते हुए मोबाईल से ऑनलाइन होने वाली ठगी, फेक कॉल, टावर लगाने, ईनामी कूपन के नाम पर ठगी करने वालों से सावधान रहने कहा गया। महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित होने वाले अपराध, यातायात नियमों के बारे में जानकारी दिया गया। थाना प्रभारी द्वारा गांव के आपसी झगड़ा विवाद में पुलिस की सहायता लेने कहा गया है।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news