रायगढ़

व्यापारी बंधुओं के एकीकरण में उनके व्यापारिक समस्याओं का है निदान- रामदास
27-Nov-2021 5:11 PM
व्यापारी बंधुओं के एकीकरण में उनके व्यापारिक समस्याओं का है निदान- रामदास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 27 नवंबर।
छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील रामदास ने बताया कि व्यापारी बंधुओं के एकीकरण में उनके समस्यओं का निदान छुपा हुआ है। उन्होंने यह वक्तव्य रायगढ़ के व्यापारी बंधुओं के दीपावली मिलन समारोह की सफलता पर व्यापारी बंधुओं, गणमान्य नागरिकों व मीडिया को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए दिया।

ज्ञात हो कि गत दिनों रायगढ़ चेम्बर द्वारा दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें जिले भर के व्यापारी बंधुओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम स्थानीय मंगलम में आयोजित था। उक्त कार्यक्रम में नगर की प्रथम नागरिक महापौर जानकी काटजू मुख्य अतिथि रहीं, तो वहीं रायगढ़ निगम की प्रतिपक्ष की नेत्री पूनम सोलंकी विशिष्ट अतिथि रहीं। उक्त कार्यक्रम में बजरंग महामिया और नंदलाल मोटवानी ने भी विशिष्टता से शिरकत की थी।

कार्यक्रम के अध्यक्षता करते हुए सुशील रामदास ने सभा को संबोधित किया और भावपूर्ण अह्वान किया था कि व्यापारी बंधु गण देश की अर्थव्यवस्था के संचालक होते हैं, लेकिन वे अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए अकेले संघर्ष करते हैं। जो कि उनके लिए कष्ट-दायी होता है। इसलिए उन्होंने मंच से यह आह्वान किया था कि सभी मिलकर यदि समस्याओं के निराकरण पर जोर देंगे, तो स्वभाविक है कि वह समस्या बहुत ही जल्द निराकरित हो जाएगा।

उक्त कार्यक्रम में आये व्यापारी बंधुओं सहित गणमान्य नागरिकों और पत्रकार बंधुओं को कार्यक्रम के सफलता का श्रेय देते हुए छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स के प्रदेश मंत्री शक्ति अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया था। सुशील रामदास आगे कहते हैं कि हमारा दीपावली मिलन समरोह का उद्देश्य चुनाव में मिले व्यपारी बंधुओं का समर्थन के लिए धन्यवाद ज्ञापन के अतिरिक्त जिले के सभी व्यापारी बंधुओं का चेम्बर से एकीकरण था। जिसमें राजेश अग्रवाल (चेम्बर) द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news