दुर्ग

शादी की पहली सालगिरह के दिन बालाघाट के ससुरालियों के खिलाफ जुर्म दर्ज
27-Nov-2021 6:03 PM
शादी की पहली सालगिरह के दिन बालाघाट के ससुरालियों के खिलाफ जुर्म दर्ज

 पति तीन महीने से छोड़ गया था पिता के घर 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 27 नवंबर।
शादी की पहली वर्षगांठ के दिन ससुराल वालों की प्रताडऩा से तंग होकर नवब्याहता ने पति, सास, ससुर और ननद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवायी है। पिछले तीन महीने से न्यू आदर्श नगर में माता पिता के घर रह रही पीडि़ता की काउंसलिंग में भी ससुराल पक्ष ने उसे साथ रखने पर जब दिलचस्पी नहीं दिखाई तो उसने दुर्ग महिला थाना में मध्यप्रदेश के बालाघाट निवासी ठाकरे परिवार के खिलाफ अपराध दर्ज करवाया है।

महिला थाना प्रभारी सी तिर्की ने जानकारी दी कि 29 वर्षीय हर्षा का विवाह 26 नवंबर 2020 को विजय ठाकरे मोतीनगर मोती तालाब के पास, साव गली जिला बालाघाट से हुआ था। तीन माह बाद से ननद ज्योति चौधरी घरेलू काम को लेकर हर्षा को दहेज कम लाने ताना देने लगी। वह पति एवं सास ससुर को हर्षा के खिलाफ भडक़ाती और सास धनवंता ठाकरे हर्षा को चिमटा से मारती थी। ससुर रेखलाल ठाकरे भी गाली देकर बहू को कलमुही कहते थे। पति विजय बहन व घरवालों की बात पर उससे मारपीट करने लगा। अगस्त में विजय झूठ बोल हर्षा को न्यू आदर्श नगर दुर्ग में माता पिता के पास 3 तारीख को छोड़ वापस लौट गया। फोन पर उसे बताया गया कि वह पिता के घर ही रहे। हर्षा की शिकायत पर बालाघाट से ठाकरे परिवार को बुला काउंलिंग कर समझौते का प्रयास किया गया मगर ससुराल पक्ष इस रिश्ते को खत्म करने पर उतारू रहा और पति विजय ने हर्षा को अपने साथ ले जाने से साफ इंकार कर दिया। अंतत: जिस दिन हर्षा की शादी की पहली सालगिरह होती उसने महिला थाना में रिपोर्ट दर्ज करवायी है। पुलिस ने आरोपी विजय ठाकरे पति, रेखलाल ठाकरे ससुर, धनवंता ठाकरे सास व भंडारा निवासी ननद संध्या पारधी, कंटगी बालाघाट निवासी ननद ज्योति चौधरी के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news