गरियाबंद

पाटसिवनी में हुआ रिकॉर्ड कोरोना टीकाकरण
27-Nov-2021 6:05 PM
पाटसिवनी में हुआ रिकॉर्ड  कोरोना टीकाकरण

छुरा, 27 नवंबर। इंडियन रेडक्रास सोसायटी गरियाबंद संरक्षक मनोज पटेल, छत्तीसगढ़ योग आयोग के योगविद, शिक्षक शंकर यदु और भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़, जिला संघ गरियाबंद के जिला प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट), शिक्षक अर्जुन धनंजय सिन्हा के अभिनव पहल का व्यापक असर ग्राम पंचायत पाटसिवनी में हुए रिकॉर्ड 180 कोविड टीकाकरण के रूप में देखने को मिला।

विदित हो कि मनोज पटेल, शंकर यदु और अर्जुन धनंजय सिन्हा अलसुबह उठकर हफ्ते भर से गांव-गांव जाकर गीत, नारो, स्लोगन के माध्यम से लोगों को संपूर्ण टीकाकरण के लिए प्रेरित कर रहे थे। तीनों की टीम ने मोगरा, चरोदा, कोसमबुड़ा, दादरगांव, बहेराभाठा, खुशरूपाली, बोडराबांधा, पाटसिवनी, परसदा खुर्द, खुडिय़ाडीही, पिपरहट्टा, जामली, अमलोर, लोहझर, कसहीबाहरा में गली-गली जाकर लोगों को अनिवार्य रूप से टीकाकरण करवाने के लिए जागरूक किया। उनके इस अभियान का व्यापक असर  पाटसिवनी में देखने को मिला, जहां एक दिन में हुए कोविड टीकाकरण  में रिकार्ड 180 टीकाकरण हुए। जिसमें 103 लोगों ने प्रथम डोज और 77 लोगों ने द्वितीय डोज लगवाया।

इस मुहिम में ग्राम के सरपंच तामेश्वरी धु्रव, युवा सरपंच प्रतिनिधि चम्पेश्वर धु्रव, पंचगण, ग्राम प्रमुख का विशेष योगदान रहा। सरपंच और सरपंच प्रतिनिधि चम्पेश्वर धु्रव ने न केवल अपने पंचायत के ग्रामवासियों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया,  वरन जागरूकता के त्रिमूर्तियों का साथ देते हुए अमलोर व जामली के निवासियों को भी प्रेरित किया।
रिकॉर्ड वैक्सीनेशन पर कोविड टीकाकरण जागरूकता अभियान के त्रिमूर्तियों समाजसेवी मनोज पटेल, शिक्षक योगाचार्य शंकर यदु और योगविद, जिला प्रशिक्षण आयुक्त, शिक्षक अर्जुन धनंजय सिन्हा का अंचल वासियों ने ख़ूब सराहना किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news