बालोद

पूर्व विधायक भैयाराम और साथी हुए दोषमुक्त
27-Nov-2021 6:06 PM
पूर्व विधायक भैयाराम और साथी हुए दोषमुक्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 27 नवंबर।
सात साल पुराने मामले में विधायक भैयाराम सिन्हा और उसके साथी हुए दोषमुक्त हुए हैं। कांग्रेस के पूर्व विधायक और पदाधिकरियों के दोषमुक्त पर बालोद जिला कांग्रेस कमेटी ने सत्य और न्याय की जीत बताते हुए, खुशियां मनाये और अधिवक्ता को बधाई व शुभकामनाएं दी है।

जानकारी के अनुसार 6 अक्टूबर 2014 को प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा महिलाओं पर आपत्तिजनक बयान देने से नाराज भारतीय राष्टीय कांग्रेस पार्टी के द्वारा राष्ट्र व्यापी बंद कर आव्हान पर बालोद में भी विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा था, इसी दरमियान तय समय मे फौव्हारा चौक में पुतला दहन किया जा रहा था, की बालोद थाना के आरक्षक के द्वारा पुतले में पानी डाल दिया था, जिसका विरोध करने पर भारी मात्रा में पुलिस बल बुला कर तत्कालीन विधायक भैयाराम सिन्हा, हलधर साहू, योगराज भारती और सुनील सोनी के साथ मे वाद विवाद कर धक्का मुक्की किया गया था, और बाद में इन्ही लोगो के ही विरुद्ध विरुद्ध उक्त पुलिस कर्मी के साथ गाली-गलौच कर मारपीट कर शासकीय कार्य मे बाधा पहुँचने का आरोप लगा कर बालोद थाना में रिपोर्ट दर्ज किया गया था, आरोपीगण के अधिवक्ता श्री भेषकुमार साहू के द्वारा लगाए गए उक्त आरोप का बचाव करते हुए, न्यायसंगत बहस किया था, जिस पर  शुक्रवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्यामवती मराबी बालोद के द्वारा निर्णय पारित करते हुए पुलिस के द्वारा लगाए गए आरोप से दोषमुक्त करने का आदेश पारित की है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news