दुर्ग

ढोल-नगाड़े के साथ बॉयोडाटा ले पहुंचे कांग्रेसी दावेदार
27-Nov-2021 7:05 PM
ढोल-नगाड़े के साथ बॉयोडाटा ले पहुंचे कांग्रेसी दावेदार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 27 नवंबर।
स्मृति नगर स्थित स्वामी विवेकानंद सभागार में आज कांग्रेस प्रत्याशियों ने अपना बायोडाटा व आवेदन दुर्ग जिले के प्रभारी मंत्री व कैबिनेट मंत्री मो. अकबर, लालजी चंद्रवंशी, गिरिश देवांगन, जिलाध्यक्ष मुकेश चंद्राकर व विधायक देवेन्द्र यादव की मौजूदगी में सौंपते हुए दावेदारी पेश कर दी है।

निगम के सभी वार्ड से भिलाई के प्रत्याशियों ने अपना बायोडाटा सौंपा है। कांग्रेस से टिकट की मांग करने वाले प्रत्याशी समर्थकों सहित बसों में भरकर पहुंचे और ढोल-नगाड़े के साथ भूपेश बघेल व देवेन्द्र यादव जिंदाबाद के नारे लगाते सभागार में आए और बायोडाटा सौंप दिया। पूर्व में पार्षद रह चुके लोगों ने भी अपनी दावेदारी की है।

यहां पहुंचे प्रभारी मंत्री मो. अकबर ने कहा कि उम्मीदवारों से बात करने आया हूं, उनका आवेदन व बायोडाटा लिया जा रहा है। इसे पीसीसी चीफ को सौंपा जायेगा। कांग्रेस प्रत्याशी के योग्यता के लिए यह देखा जा रहा है कि वह कांग्रेस पार्टी के लिए कितने समय के लिए काम किया है। कांग्रेस पार्टी की विचाराधारा का प्रत्याशी है कि नहीं, कितना पढ़ा लिखा है, इन सारी बातों को भी ध्यान में रखा जा रहा है। राज्य सरकार के तीन साल के कार्यों को जनता करीब से देख रही है। कोई काम भी जनता के बीच बताने लायक नहीं है। राज्य सरकार ने लोगों का पट्टा दिया, स्कूल दिया, कुछ क्षेत्र ग्रामीण इलाका वार्डों का आ रहा है, वहां पर कांग्रेस की पार्टी की स्थिति अच्छा है। धान खरीदी का मामला हो या गोबर खरीदी का, हर मामले में कांग्रेस सरकार किसानों के साथ खड़ी है और उन्हें उचित राशि व मुआवजा देने में कही पीछे नही सरकार। मेयर अभी तय नहीं है कांग्रेस पार्टी पूरी सीटों पर चुनाव जीतेगी।  

आज बॉयोडाटा देने वालों में वार्ड 16 से अनुसुईया मरकाम, दीपक साहू, वार्ड 17 से विनोद यादव, वार्ड 16 वासु पाण्डेय, वार्ड 17 ललित पाल, वार्ड 16 व 17 से दुर्गेश ताम्रकार, वार्ड 18 से मनोज मिश्रा, वार्ड 38 मोहम्मद असगर, वार्ड 21 अविनाश कौर, वार्ड 19 राजेन्द्र अरोरा, रौबिन पाठक, वार्ड 35 दिनेश जंघेल, वार्ड 20 सुषमा उपाध्याय, वार्ड 39 रीता सिंग गेरा, वार्ड 31 नीलम, वार्ड 21  किरण लोहिया, वार्ड 46 के जगदीश कुमार जग्गा, वार्ड 47 भूपेन्द्रर यादव, वार्ड 20 अजय शिवबावोकर, वार्ड 13 दानेश्वरी साहू, वार्ड 19 चवण राम साहू, वार्ड 36 देवेन्द्र बघेल, वार्ड 19 विजय साव, वार्ड 21 नेहा साहू, वार्ड 22 मंजू चंद्राकर सहित अन्य प्रत्याशियों ने अपना बॉयोडाटा कांग्रेस के आला नेताओं को सौंपा।

कांग्रेस के प्रमुख नेताओं में इरफान खान, अरूण सिंह सिसोदिया, सुमित पवार, संदीप निरंकारी, मनीष जग्याशी, दिनेश पाठक, अतुल चंद साहू मौके पर मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news