जशपुर

करंट से मवेशियों की मौत, विधायक ने मुआवजा राशि का चेक सौंपा
27-Nov-2021 8:02 PM
करंट से मवेशियों की मौत, विधायक ने मुआवजा राशि का चेक सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 27 नवंबर।
करंट से 9 मवेशियों की मौत होने पर पत्थलगांव विधायक रामपुकार सिंह ने पीडि़त पालकों के बीच चेक के माध्यम से 2 लाख 70 हजार रुपये वितरण किया।
 
विदित हो कि  21 मार्च को तरेकेला पंचायत के बघियालोंगरी मोहल्ले में शाम को गौ वंश चरकर घर लौट रहे थे, तभी सडक़ किनारे टूटकर गिरे करंट प्रवहुत तार की चपेट में आकर 9 दुधारू गौवंश की मौके पर ही मौत हो गई थी।
 
इस मौके पर पीडि़त पालक तरेकेला पंचायत बघियालोंगरी निवासी राजेश पैंकरा, तोस साय पैंकरा,पुरुषोत्तम साय, प्रवित कुमार,सुकमती पैंकरा, देवसिंग ,सुभल साय, सुलेषा पैंकरा को 30 से 35 हजार रुपये प्रत्येक को कुल मिलाकर 2 लाख 70 हजार रुपये आठों हितग्राहियों को मुआवजा चेक राशि का वितरण किया गया।

विधायक रामपुकार सिंह ने कहा कि बिजली करंट से गौवंशों की मौत अत्यंत दुखदायक है। कुछ राशि देकर इनके दुखों को बांटा नहीं जा सकता, लेकिन इस राशि से परिवार को भरण-पोषण में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि मवेशी की मौत पर 30 हजार एवं दुधारू गाय की मौत पर लगभग 33 हजार रुपये का मुआवजा देने का प्रावधान है।

विद्युत कार्यपालक अभियंता केके साव ने बताया कि मृत गौवंश के पालकों के बीच मुआवजा की राशि चेक के माध्यम से दिया गया है। जिसमें तरेकेला पंचायत के आठ पीडि़त परिवारों को मुआवजा राशि वितरण किया गया।
 
इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हरगोविंद अग्रवाल, बिजली विभाग के कार्यपालन यंत्री के.के साव, डुडूंगजोर सरपंच शिवकुमार, बूढा डाँड़ सरपंच मरियानुस समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news