राजनांदगांव

मंडी निरीक्षक व सब इंस्पेक्टर बनने 4533 ने दी परीक्षा
28-Nov-2021 3:14 PM
मंडी निरीक्षक व सब इंस्पेक्टर बनने 4533 ने दी परीक्षा

17 परीक्षा केंद्रों में 938 रहे अनुपस्थित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 नवंबर।
मंडी निरीक्षक व सब इंस्पेक्टर बनने व्यापम रायपुर द्वारा रविवार को शहर के 17 परीक्षा केंद्रों में आयोजित परीक्षा में 4 हजार 533 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं 938 लोगों ने परीक्षा से दूरी बनाई थी। परीक्षा में शामिल होने के लिए 5471 लोगों ने अपना पंजीयन कराया था। परीक्षा निर्धारित समय सुबह 10 से दोपहर 1.15 बजे तक चली।

मिली जानकारी के अनुसार कुल 168 पद के लिए 5471 शिक्षित लोगों ने परीक्षा के लिए पंजीयन कराया था। मंडी निरीक्षक के 22 पद और सब इंस्पेक्टर के 146 पद के लिए शहर के 17 स्कूल और कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। इन परीक्षा केंद्रों में 5 हजार 471 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था रखी गई थी। जिसमें 4 हजार 533 परीक्षार्थियों में हिस्सा लिया । जबकि 938 लोग परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए।

मिली जानकारी दिग्विजय कॉलेज में 400 में से 337 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि 63 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी तरह कमला देवी में 400 में से 350 शामिल व 50 अनुपस्थित, शिवनाथ साइंस कॉलेज में 350 में से 306 शामिल व 44 अनुपस्थित, सर्वेश्वरदास नगर पालिक निगम स्कूल में 300 में से 263 शामिल व 37 अनुपस्थित, बल्देवप्रसाद मिश्र स्कूल  बसंतपुर में 400 में से 351 शामिल व 49 अनुपस्थित, नीरज पब्लिक स्कूल में 400 में से 327 शामिल व 73 अनुपस्थित, वेसलियन इंग्लिश मीडियम स्कूल में 300 में से 248 शामिल व 52 अनुपस्थित, गायत्री विद्यापीठ केशर नगर में 500 में से 421 शामिल व 79 अनुपस्थित, युगांतर स्कूल में 350 में से 304 शामिल व 46 अनुपस्थित, ठाकुर प्यारेलाल स्कूल में 200 में से 166 शामिल व 34 अनुपस्थित, स्टेट हाईस्कूल में 300 में से 256 शामिल व 44 अनुपस्थित, वाडनियर मेमोरियल स्कूल में 300 में से 238 शामिल व 62 अनुपस्थित, गुरूनानक स्कूल में 350 में से 273 शामिल व 77 अनुपस्थित, रॉयल किडस कान्वेंट में 300 में से 227 शामिल व 73 अनुपस्थित, एमएलबी स्कूल में 300 में से 232 शाामिल व 68 अनुपस्थित, पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी स्कूल में 200 में से 137 शामिल व 63 अनुपस्थित तथा देव आनंद जैन स्कूल में 121 में से 97 शामिल हुए। जबकि 24 परीक्षार्थाी अनुपस्थित रहे।

परीक्षार्थियों में दिखा उत्साह
आज आयोजित परीक्षा के पश्चात कुछ परीक्षार्थियों के चेहरे में खुशी दिखी। वहीं कुछ के चेहरे मुरझाए हुए भी नजर आए। इधर शहर के स्कूल और कॉलेज को बनाए गए परीक्षा केंद्रों के बाहर परीक्षार्थियों के परिजन और अन्य लोगों की भीड़ भी नजर आई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news