रायगढ़

अमृत मिशन के लिए फिर से खोद डाली नई सडक़
28-Nov-2021 6:59 PM
अमृत मिशन के लिए फिर से खोद डाली नई सडक़

मार्ग में लगा जाम, लोगों को हुई परेशानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 28 नवंबर।
शनिवार की दोपहर बैंक कालोनी हिमालया हाईट्स के पास साल भर पहले बनी नई सडक़ को पाईप लाईन बिछाने के लिए खोद डाला गया। इस वजह से इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। साथ ही इस मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें भी लग गई है।

नगर निगम के द्वारा अमृत मिशन योजना के लिए एक लंबे अर्से से काम जारी है। इस योजना के तहत शहर के पूरे 48 वार्डों में पाईप लाईन बिछाने सडक़ को बुरी तरह खोद डाला गया।

रायगढ़ जिले की सडक़ों की स्थिति किसी से छुपी नही है। यहां की जर्जर सडक़ों की वजह से यहां पहले की अपेक्षा सडक़ दुर्घटनाओं में गान गंवाने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। ऐसी स्थिति में अमृत मिशन योजना के तहत सडक़ों में किया जा रहा गड्ढा किसी बड़े खतरे से कम नही है। पिछले वर्ष अमृत मिशन योजना के तहत किये गए गड्ढे में कोतरा रोड़ के पास एक कार जा घुसी थी। गनीमत से इस हादसे में कोई जनहानि नही हुई अन्यथा यहां कोई बड़ी घटना घट सकती थी।

शनिवार को शहर के बोईरदादर क्षेत्र में स्थित हिमालया हाईट्स, बैंक कालोनी मार्ग में यहां के रास्ते को पूरी तरह से ब्लॉक करके जेसीबी के जरिए कई घंटों तक साल भर पहले बनी यहां की सडक़ को खोद डाला गया। जबकि इस क्षेत्र में कई अधिकारी, कर्मचारी, प्लांट कर्मियों के अलावा कई बैंक के अधिकारी अपने परिवार के साथ निवास करते हैं। दोपहर से अमृत मिशन के तहत यहां काम चालू किया गया, जिससे देर शाम तक इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा और लोग सडक़ में ही अपना वाहन छोडक़र घर जाने पर विवश हो गए। जिससे इस मार्ग में वाहनों की लंबी कतारे भी देखी गई।

क्षेत्र के युवा शुभम सिंह का कहना था कि अमृत मिशन में भारी लापरवाही देखी जा रही है। अमृत मिशन योजना के काम में ठेकेदारों के द्वारा कही भी गड्ढे खोद दिए जा रहे है और बगैर काम पूरा किये अधूरे में ही छोड़ दिया जा रहा है और न ही संबंधित जगहों में कोई मार्क किया जा रहा है जिसमे कभी भी बड़ी दुर्घटना होने के आशंका हैं और मुख्य मार्ग में दिन के समय ही गढ्डेे कर काम किया जा रहा है जिससे आमजन को समस्या से जूझना पड़ रहा हैं और हमेशा खतरे का डर बना रह रहा है। शनिवार की दोपहर बगैर किसी सूचना के बीच सडक़ में जेसीबी अडाकर सडक़ को खोद डाला गया जो लापरवाही को उजागर करता है।

इस संबंध में हमने निगम के सभापति जयंत ठेठवार से बात की तो उन्होंने ने भी माना कि सडक़ को खोदने से पहले निगम की जानकारी जरूरी है, लेकिन कई जगह निगम के अधिकारियों के नही होनें से अलग तरीके से नई सडक़ को खोद दिया जाता है वह गलत है। उनका यह भी कहना था कि चूंकि अमृत मिशन योजना के तहत पाईप लाईन बिछाने के लिए जो योजना बनाई गई थी उस पर निगम के अधिकारियों के निगरानी नही होनें से गलत तरीके से भी सडक़ें खुदी है, पर इन्हें फिर से बनाने का काम भी अमृत मिशन के तहत काम करने वाले ठेकेदार करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news