राजनांदगांव

हजारों पात्र हितग्राही लाभ लेने से वंचित, राशन कार्ड में संशोधन को ले भाजपा पार्षदों ने सौंपा ज्ञापन
28-Nov-2021 10:52 PM
हजारों पात्र हितग्राही लाभ लेने से वंचित, राशन कार्ड में संशोधन को ले भाजपा पार्षदों ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 28 नवंबर। भाजपा पार्षद के सदस्यों व अन्य लोगों ने शनिवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर राशन कार्ड में संशोधन को लेकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ज्ञापन सौंपते शीघ्रततापूर्ण कार्रवाई करने की न्यायोचित मांग की। साथ ही तत्काल इस विषय का निराकरण करने व गरीब परिवारों को राशन और शासन की योजनाओं की सुविधा दिलाने की मांग की।

उन्होंने कहा कि नए राज्य सरकार के गठन के पश्चात नए सिरे से राशन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी,  जिसमें कई त्रुटियां पाई गई थी। नतीजा यह रहा कि निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों के हजारों नागरिक पात्रता रखने के बावजूद बीपीएल कार्ड बनवाने से वंचित हो गए थे। आज स्थिति ऐसी बन गयी है कि न तो वे राशन का लाभ ले पा रहें हैं और न ही अन्य सरकारी सुविधाओं का।

शनिवार को भाजपा पार्षद दल के सदस्यों ने अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते इस संदर्भ में शीघ्रता पूर्ण कार्रवाई करने की न्यायोचित मांग करते तत्काल इस विषय का निराकरण करने तथा गरीब परिवारों को राशन और शासन की योजना की सुविधा दिलाने की मांग की।

ज्ञापन सौंपने के दौरान विजय राय, पारस वर्मा, गप्पू सोनकर, गगन आईच, मधु बैद, अजय छीदया, कमलेश बंदे, अरुण देवांगन, पार्षद प्रतिनिधि राजेश यादव, अरुण दामले, अरुण साहू, सेवक ऊके  उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news