महासमुन्द

कोडार जलाशय परियोजना की बम्हनी वितरक नहर में होगा लाइनिंग कार्य
28-Nov-2021 11:13 PM
कोडार जलाशय परियोजना की बम्हनी वितरक नहर में होगा लाइनिंग कार्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 28 नवंबर। कोडार जलाशय परियोजना की बम्हनी वितरक नहर में दो करोड़ की लागत से लाइनिंग कार्य कराया जाएगा।

शनिवार को संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के मुख्य आतिथ्य में लाइनिंग कार्य के लिए भूमिपूजन किया गया। नहर लाइनिंग होने से बरोंडाबाजार, साराडीह, परस_ी व बम्हनी के करीब 878 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई हो सकेगी। अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष यतेंद साहू, सुखदेव साहू, गोविंद साहू, संजय शर्मा, सचिन गायकवाड़, छन्नू ध्रुव मौजूद थे। संबोधन में विनोद ने कहा कि लाइनिंग कार्य पूरा होने से बरोंडाबाजार, साराडीह, परस_ी व बम्हनी की सिंचाई में हो रही कमी की पूर्ति व अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने में सुविधा होगी।

 मालूम हो कि लाइनिंग के बाद बम्हनी वितरक नहर से सिंचाई में 274.35 हेक्टेयर की बढ़ोत्तरी होने के साथ कुल 878.63 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई हो सकेगी। उन्होंने बताया कि उनके कार्यकाल में कोडार जलाशय परियोजना में 80 फीसदी से अधिक नहरों में नहर लाइनिंग का कार्य पूरा हो चुका है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सोमेश दवे, रोशन साहू, दिनेश साहू, परमेश्वर साहू, रूपेश साहू, उमाशंकर साहू, सुरेंद्र मरकाम, गणेश ध्रुव, रामजी चक्रधारी, संतराम साहू, नीलकंठ, झंगलू ध्रुव जल संसाधन विभाग के ईई विश्वकर्मा, पीयूष देवांगन मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news