दुर्ग

धर्मांतरण के विरोध में भिलाई-दुर्ग में विशाल बाईक रैली
29-Nov-2021 2:21 PM
धर्मांतरण के विरोध में भिलाई-दुर्ग में विशाल बाईक रैली

 जन जागरण अभियान देगा एकजुटता का संदेश- रमन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 29 नवंबर।
श्रीराम जन्मोत्सव समिति द्वारा आयोजित धर्म जागरण पखवाड़ा के तहत कल धर्मांतरण के विरूद्ध सर्व समाज को सार्थक संदेश देने के लिए विशाल बाईक रैली निकाली गई, जिसमें पांच हजार से अधिक लोगों ने शामिल होकर प्रदेश एवं देश में एकता का नया संदेश दिया है।

भिलाई-दुर्ग के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए निकली इस रैली का स्वागत प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने करते हुए समिति के अभियान की सराहना की। दुर्ग में गुरू सिंघ सभा गुरूद्वारा कमेटी ने भी रैली का भव्य स्वागत किया। रैली का नेतृत्व कर रहे समिति के युवा शाखा अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने समर्थन देने वाले विभिन्न सामाजिक संगठनों, समिति के कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए धर्मांतरण के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के अभियान का संकल्प लिया।

रैली की शुरूआत लाल मैदान पॉवर हाउस से की गई, जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्य सहित बड़ी संख्या में आमजन शामिल हुए। रैली नंदिनी रोड होते हुए छावनी चौक, स्व. बीरा सिंह चौक, केनाल रोड होते हुए टाउनशिप पहुंची जहां सेंट्रल एवेन्यू से वायशेप ब्रिज होते हुए दुर्ग मालवीय नगर, डॉ. राजेंद्र प्रसाद चौक, कचहरी चौक होते हुए शिव मंदिर शिवनाथ नदी पहुंची। इस दौरान प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद चौक में रैली का स्वागत किया।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने सभा को संबोधित करते हुए समिति द्वारा की गई इस अभिनव पहल की सराहना की और धर्म जागऱण के इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिस प्रकार से बड़ी संख्या में प्रलोभन देकर लोगों का धर्मांतरण किया जा रहा है, निश्चित ही उसके खिलाफ सर्वसमाज को एकजुट होकर अब मुंहतोड़ जवाब देना जरूरी है।

समिति के युवा शाखा अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने इस दौरान धर्म जागरण के अभियान में सहभागिता देने वाले सभी सामाजिक संगठनों, रामभक्तों और आमजनों का अभिनंदन करते हुए कहा कि आज हम सबकी एकजुटता ने पूरे प्रदेश के कोने- कोने तक यह संदेश पहुंचा दिया है कि अगर भगवा और हिन्दू पर बात आयेगी तो कोई भी हिन्दू शांत नहीं बैठेगा। आज हजारों की संख्या में जिस प्रकार से लोगों ने उत्साह और समर्पण के साथ धर्मांतरण के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की वह अभूतपूर्व है।

डॉ. रमन सिंह ने इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए जन जागरण के अभियान के लिए समिति के सार्थक प्रयासों और इस अभियान में सहभागी प्रत्येक व्यक्ति की हौसला आफजाई करते हुए सराहना की। उन्होंने कहा कि निश्चित ही जन जागरण का यह अभियान न केवल भिलाई दुर्ग और प्रदेश बल्कि पूरे देश में धर्मांतरण के विरूद्ध लोगों को एकजुटता का संदेश देगा। जिस प्रकार से प्रदेश में कुचक्र कर बड़ी संख्या में धर्मांतरण किया जा रहा है, हिन्दू समाज अब इसे बर्दाश्त नहीं करेगा। कवर्धा की घटना तुष्टिकरण का बड़ा उदाहरण है, लेकिन इन लोगों को यह जान लेना चाहिए कि जब भगवा को कुचलने का प्रयास किया जाएगा तो हिन्दू एकजुट होकर इसका मुंहतोड़ जवाब देगा।

बाईक रैली का समापन शिवनाथ नदी किनारे स्थित शिव मंदिर में किया गया। जहां समिति के संरक्षक पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय मुख्य रूप से उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news