रायगढ़

डोंगामहुआ मांइस क्षेत्र में लाइट्स व कॉपर वायर की चोरी, 3 बंदी
29-Nov-2021 5:08 PM
डोंगामहुआ मांइस क्षेत्र में लाइट्स व कॉपर वायर की चोरी, 3 बंदी

डेढ लाख के एलईडी व हैलोजन लाइट जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 29 नवंबर।
डोंगामौहा मांइस क्षेत्र से चोरी हो रहे एलईडी लाइट एवं कॉपर वायर चोरी करने वाले तीन आरोपियों को तमनार पुलिस द्वारा सूचना के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर आरोपियों से 1,60,000 के लाइट्स एवं कॉपर वायर बरामद किया गया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रविवार को जेपीएल मांइस में कार्यरत सिक्योरिटी इंचार्ज विल्सन लकड़ा ने थाना तमनार आकर थाना प्रभारी निरीक्षक एल.पी. पटेल को बताया कि माइंस एरिया में लगे एलईडी लाइट्स, फिटिंग लाइट्स, हैलोजन लाइट और कॉपर वायर, जी.बी. बॉक्स को पिछले एक-दो सप्ताह से अज्ञात चोर चोरी कर ले जा रहे हैं। चोरी गए लाइट्स काफी कीमती है, सिक्योरिटी गार्ड होने के बावजूद इस प्रकार चोरी को अंजाम दिया जा रहा है।

थाना प्रभारी द्वारा अज्ञात चोरों की पतासाजी के लिए मुखबिरों एवं सूचना संकलन के लिए स्टाफ को निर्देशित किया गया। इसी बीच ग्राम लिबरा से मुखबिर द्वारा गांव के तीन लडक़े बड़ी-बड़ी हैलोजन लाइट्स बिक्री के लिए कुछ लोगों से चर्चा करना बताया। थाना प्रभारी तत्काल ग्राम लिबरा जाकर मुखबिर द्वारा बताये गए संदेही भोजराम सिदार, शंकर राठिया, उमेश सिदार को हिरासत में लिया गया।

संदेहियों से कड़ी पूछताछ में तीनों स्वीकार किये कि पिछले एक-दो सप्ताह से क्षेत्र में लाइट्स और कॉपर वायर चोरी कर रहे थे। आरोपियों की निशानदेही पर उनसे कीमती लाइट्स व कॉपर वायर करीब 160000 की बरामदगी की गई है।

रिपोर्टकर्ता  सिक्योरिटी इंचार्ज विल्सन लकड़ा की रिपोर्ट पर दर्ज धारा 379 के अपराध में तीनों आरोपी आरोपी भोजराम सिदार 25 साल, शंकर राठिया 29 साल, उमेश सिदार 27 साल तीनों निवासी ग्राम लिबरा थाना तमनार को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news