महासमुन्द

महिला उत्पीडऩ, नशा मुक्ति, बाल शोषण पर रासेयो का नुक्कड़ नाटक
29-Nov-2021 5:18 PM
महिला उत्पीडऩ, नशा मुक्ति, बाल शोषण पर रासेयो का नुक्कड़ नाटक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 29 नवंबर।
राष्ट्रीय सेवा योजना एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में ब्लू ब्रिगेड कार्य अभिनव योजना की द्वितीय सीजन का कार्य प्रारंभ हो गया है। जिसके तहत महासमुंद ब्लॉक में राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठक एवं विश्विद्यालय ब्लू ब्रिगेड नोडल अधिकारी डॉ. मालती तिवारी पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ब्लू ब्रिगेड नोडल अधिकारी महासमुंद एवं अजय कुमार राजा कार्यक्रम अधिकारी के मार्गदर्शन में स्वयंसेवकों द्वारा कार्यक्रम किया गया। ग्राम मचेवा में कार्यकम अधिकारी डॉ. सरस्वती वर्मा के दिशा निर्देशन में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से महिला उत्पीडऩ, नशा मुक्ति, बाल शोषण की जानकारी प्रदान की गई।

ग्राम मचेवा के भाटापारा में 58 घरों का डोर टू डोर सर्वे किया गया जिसमें सीताराम साहू, ऋषभ देवांगन, छन्नाूलाल साहू, भागवतराम देवांगन, परसराम का सहयोग रहा। गांव में वैक्सीनेटेड लोगों की जानकारी भी प्राप्त हुई।

इस कार्य में शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय और शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय महासमुंद के 52 स्वयंसेवकों का सहयोग रहा। इनमें दल नायक कमलेश देवदास एवं उप दल नायिका वर्षा सिन्हा ज्योति साहू, गोपी सिन्हा, दीपक पटेल, कुम्भज चंद्राकर, मनीषा पटेल, रस्मिता प्रधान, खुशबू यादव, ंअकिता सिन्हा, दीप्ती मिश्रा, मेघा साहू, नूतन साहू, लीना साहू, चित्ररेखा चौधरी, लीना साहू, भुनेश्वरी पटेल, शांतिप्रिया प्रधान, जयश्री साहू, झरना सिन्हा, रामेश्वरी निषाद, श्रद्धा तिवारी, शिवानी साहू, जया निषाद, लाकेश्वरी साहू, लीलेश्वरी साहू, आरती निषाद, विनम्रता साहू, बिन्दु साहू, वंदना साहू आदि शामिल हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news