बलौदा बाजार

श्री सीमेंट को पर्यावरण उत्कृष्टता के क्षेत्र में 3 पुरस्कार
29-Nov-2021 5:52 PM
श्री सीमेंट को पर्यावरण उत्कृष्टता के क्षेत्र में 3 पुरस्कार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 29 नवंबर।
श्री सीमेंट ने एपेक्स इंडिया फाउंडेशन द्वारा पर्यावरण उत्कृष्टता के क्षेत्र में तीन अलग-अलग पुरस्कार प्राप्त किए हैं।
 उत्कृष्ट पर्यावरण प्रबंधन के लिए रास प्लांट को प्लैटिनम श्रेणी में ग्रीन लिफ्ट पर्यावरण उत्कृष्ट का पुरस्कार प्राप्त हुआ है, ब्यावर प्लांट को गोल्ड केटेगरी में 1 ग्रीन लिफ्ट पर्यावरण उत्कृष्टता पुरस्कर प्राप्त हुआ है एवं रायपुर संयंत्र को स्वर्ण श्रेणी में 1 ग्रीन लिफ्ट पर्यावरण उत्कृष्टता पुरस्कार प्राप्त हुआ है।

फील्ड और प्रमाण पत्र संसद सदस्य मनोज तिवारी मेजर जनरल पीके सहगल और महानिदेशक डीजीफसली एमआर राजपूत द्वारा दिए गए। श्री सीमेंट लिमिटेड के वरिष्ठ प्रबंधन डॉ.अनिल कुमार त्रिवेदी रघुवंश कुमार गिरधारी लाल यादव और अविनाश दास ने सेठ और प्रमाण पत्र प्राप्त किया पुरस्कार समारोह 25 नवंबर को गोवा के नोवा प्लैटिनम रिजॉर्ट में आयोजित किया गया था।

इस अवसर पर कंपनी के पूर्णकालिक निर्देशक पी हेनसन गाड़ी ने श्री परिवार को बधाई देते हुए श्री सीमेंट के सभी इकाई द्वारा प्राकृतिक एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए किए जा रहे हैं।
विश्व स्तरीय प्रयासों को सराहा एवं निरंतर रूप से भविष्य में भी करते रहने की कटिबद्धता हेतु प्रोत्साहित किया।

इस उपलब्धि एवं अध्यक्ष संजय मेहता एवं संयुक्त अध्यक्ष अरविंद खीजा ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि कंपनी पर्यावरण संरक्षण एवं प्रभावशाली पर्यावरण प्रबंधन के क्षेत्र में अपने उत्तरदायित्व का निर्माण करती आ रही है एवं भविष्य में भी इस दिशा में योगदान करती रहेगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news