बलौदा बाजार

अजा-जजा वर्ग के 44 पीडि़तों को 57.62 लाख की आर्थिक सहायता
29-Nov-2021 6:16 PM
अजा-जजा वर्ग के 44 पीडि़तों को 57.62 लाख की आर्थिक सहायता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 28 नवंबर।
अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के अत्याचार पीडि़त 44 लोगों को वर्ष 2021 में अब तक 57 लाख 62 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत कर उन्हें भुगतान की गई है।

कलेक्टर सुनील कुमार जैन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सतर्कता एवं मानीटरिंग समिति की बैठक में इस आशय की जानकारी दी गई। इनमें अनुसूचित जाति वर्ग के 38 लोगों को 52 लाख 87 हजार एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के 6 पीडि़त लोगों को 4 लाख 75 हजार रूपये की राशि शामिल है।
लोकसभा सांसद गुहाराम अजगले, एसपी आई.के.एलिसेला सहित समिति के सदस्य एवं अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में पीडि़त लोगों के पुनर्वास के लिए दी जा रही सुविधाओं के बारे में बताया गया। लोक अभियोजन अधिकारी को अजा-जजा के प्रकरणों का तेजी से निराकरण के उपाय करने कहा गया। सांसद गुहाराम अजगले ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों के उपर हो रहे अत्याचारों को कम करने के उपायों पर विचार करने को कहा है। ऐसे लोगों पर अत्याचार की घटना कम हो, इसके लिए ग्राम संभाओं में होने वाली बैठकों में एजेण्डे के रूप में चर्चा कराने पर बल दिया है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news