कवर्धा

खाद्य भंडारण डिपो में आजादी का अमृत महोत्सव आयोजित
29-Nov-2021 6:27 PM
खाद्य भंडारण डिपो में आजादी का अमृत महोत्सव आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 29 नवम्बर।
छत्तीसगढ़ राज्य भण्डार गृह निगम हथलेवा में शनिवार को आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया। इस आयोजन में भारतीय खाद्य निगम के वरिष्ठ अधिकारी के साथ-साथ अपर कलेक्टर बीएस उइके, खाद्य अधिकारी अरुण मेश्राम, नागरिक आपूर्ति निगम के जिला अधिकारी ए डी भास्कर एवं छत्तीसगढ़ भण्डारण गृह निगम कवर्धा के भी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

अधिकारियों ने अपने संबोधन में आजादी का अमृत महोत्सव आयोजन के बारे में जनसमुदाय को अवगत कराया। भारतीय खाद्य निगम मण्डल कार्यालय दुर्ग से बफपालबीर सिंह, मंडल प्रबंधक ने इस अवसर पर उल्लेख किया कि कैसे आजादी के पश्चात किसानों और भारतीय खाद्य निगम  ने मिलकर खाद्यान्न उत्पादन एवं भंडारण के क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाया, साथ ही साथ खाद्यान्न वितरण प्रणाली द्वारा कैसे कुपोषण को दूर करने का प्रयास किया गया।

इसी के साथ फोर्टिफाईट चावल की गुणवत्ता एवं भारतीय खाद्य निगम की उपलब्धियों एवं भंडारण के विषय में लोगों को बताया। कोविड 19 महामारी काल कर्मचारियों एवं श्रमिकों द्वारा 24 घंटे लगातार किए गए कार्य को सराहना की गई। इस संक्रमण काल में गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 600 लाख में टन खाद्यान्न का आबंटन भारतीयों के हितों की रक्षा के लिए बांटे गए। इसके साथ ही डीजिटल इंडिया मुहिम के अन्तर्गत डिपो ऑनलाईन सिस्टम क्रियान्वयन एवं पारदर्शिता के लिए पब्लिक डोमेन में भारतीय खाद्य निगम के सभी सीसीटीवी का लाइव टेलिकास्ट किये जाने की जानकारी दी। साथ ही अल्प पोषण एवं कुपोषण की समस्या से बच्चों व महिलाओं को राहत पहुंचाने हेतु फोर्टिफाईड चांवल का उपार्जन किया गया। ज्ञात हो कि भारतीय खाद्य निगम देश को खाद्यान्न सुरक्षा सुनिश्चत करने में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news