बलरामपुर

हिण्डालको के निशुल्क चिकित्सा शिविरमें 65 ग्रामीण लाभान्वित
29-Nov-2021 6:43 PM
 हिण्डालको के निशुल्क चिकित्सा  शिविरमें 65 ग्रामीण लाभान्वित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुसमी, 29 नवंबर। हिण्डालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड खान प्रभाग सामरी द्वारा सामरी स्थित आदित्य चिकित्सालय में रविवार को एक दिवसीय नि:शुल्क विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन कर करीब 65 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार किया गया।

रविवार को आयोजित विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर में उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह विशेषज्ञ डॉ.हर्षप्रीत सिंह टुटेजा ने कुल 65 मरीजों को हिण्डालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड खान प्रभाग सामरी के तत्वावधान निशुल्क सेवा दीया। शिविर में आने वाले सभी मरीजों हजारों रुपए की निशुल्क जांचे दवाओं का वितरित कर लाभान्वित किया गया। मरीजों की सुविधा अनुसार समय और दिनांक निर्धारित की गई थीं। इस शिविर के प्रारंभ के पूर्व प्रचार प्रसार में जोर देते हुवे हिण्डालको के अधिकारियों द्वारा सार्वजनिक स्थानों, शोशल मीडिया , मोबाइल के माध्यम से जानकारी साझा करते हुवे अधिकाधिक मरीजों को पहुंचने अपील किया था। जिसके फलस्वरूप सामरी व आस-पास के ग्रामीणों ने इस मौका का फायदा उठाकर अपना नि:शुल्क स्वास्थ्य प्रशिक्षण कराया तथा नि:शुल्क दवा लीं।

जरूरत से अधिक नहीं लें तनाव, हो जाएंगे बीमार

शिविर में चिकित्सकों ने कहा कि मौजूदा लाइफ स्टाइल भी डायबिटीज का एक प्रमुख कारण बन रहा है। लोगों की दिनचर्या दिनोंदिन बदलती जा रही है। मोबाइल, व्हाटसप, देर रात तक जागना, सुबह देर तक सोना, फास्ट फूड व जंक फूड के प्रति दिलचस्पी, प्रकृति से दुराव यह सब हमारे जीवनचर्या को प्रभावित कर रहे हैं। इसके साथ ही चिकित्सकों ने कहा कि स्कूली बच्चे हों या कार्यालय में काम करने वाले अफसर। सभी तनावग्रस्त जीवन जी रहे हैं। इससे बचने की जरूरत है। डा. विजय कुमार करण ने कहा कि छोटी उम्र से ही बच्चों की पीठ पर ढाई से तीन किलो की बैग पढ़ाई के लिए हो रही है। इसके बाद बच्चों से अधिक से अधिक अंक लाने की चेष्ठा यह सभी तनाव के कारण बन रहे हैं। अभिभावक, शिक्षक व समाज सभी को इस बात के प्रति जागरूक रहने की जरूरत है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news