कोरिया

दूसरे दिन नामांकन पत्र लेने कोई नहीं आया
29-Nov-2021 8:40 PM
दूसरे दिन नामांकन पत्र लेने कोई नहीं आया

कोरिया बचाओ मंच ने दोहराई मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 29 नवंबर।
कोरिया जिले के विभाजन को लेकर एक ओर सभी दलों ने बहिष्कार का बिगुल फूंक रखा है, वहीं नामांकन पत्र लेने के दूसरे दिन आज भी एक भी नामांकन पत्र लेने कोई नहीं आया, वहीं कोरिया बचाओ मंच ने  सबसे पहले अपनी मांग को दोहराया है। उनका कहना है कि कोरिया वन मंडल का विभाजन बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, उन्हें हर हाल में खडग़वां के साथ कोरिया वनमंडल का विभाजन नहीं चाहिए।

नगरीय  निकाय चुनाव के नामांकन पत्र लेने के दूसरे दिन सोमवार को बैकुंठपुर और चरचा शिवपुर नगर पालिका क्षेत्र के लिए किसी ने भी नामांकन पत्र नहीं लिया। दोपहर तीन बजे तक नामांकन पत्र की बोहनी तक नहीं हो पाई। वहीं कोरिया बचाओ मंच के पदाधिकारी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, मंच कोरिया वनमंडल के विभाजन को लेकर भी काफी आक्रोशित दिखा।

कोरिया बचाओ मंच के शैलेश शिवहरे, अनिल शर्मा, भानु पाल, विजय सिंह ठाकुर, अनुराग दुबे, सुनील शर्मा, घनशयाम साहू ने बताया कि कोरिया वनमंडल में 6 परिक्षेत्र हैं। इसे इस तरह से बनाया गया था ताकि कोई इसको तोड़ न सके, इसमें खडग़वां, चिरमिरी से लेकर कोटाडोल भी साथ है। कोरिया जिले के विभाजन के साथ हम कोरिया वनमंडल के विभाजन के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ेंगे। हमारा कोरिया जिला की टूट को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

जीरो बैलेंस वाला खाता
बीते 27 से 29 नवम्बर तक किसी ने नामांकन फॉर्म नहीं लिया है, वहीं सूत्रों की माने तो चुनाव की तैयारी में उम्मीदवार लगे हुए हंै, दूसरी ओर उम्मीदवारों को जीरो बैलेंस खाता खुलवाकर फॉर्म के साथ बताना है। ऐसा नहीं करने पर नामांकन निरस्त हो जाएगा।

आ सकता है पक्ष में फैसला
नगरीय चुनाव के बहिष्कार के फैसले की गूंज कांग्रेस में दिखी जा रही है। कांग्रेस के सूत्र बताते हंै कि शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत और संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से इस मामले पर बात भी की है, जिसके बाद तीसरी बार जिला प्रशासन ने प्रस्ताव रायपुर भेजा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news