नारायणपुर

नक्सल हिंसा पीडि़त परिवारों के लिए समस्या निवारण शिविर
29-Nov-2021 9:40 PM
नक्सल हिंसा पीडि़त परिवारों के लिए समस्या निवारण शिविर

राशन, आधार, आयुष्मान कार्ड, बस पास सहित अन्य दस्तावेज बने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 29 नवंबर।
नक्सल हिंसा पीडि़त परिवार एवं आत्मसमर्पित नक्सली जो शासकीय योजनाओं से वंचित हंै, उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू की पहल पर विशेष शिविर का आयोजन आज आदर्श आवासीय विद्यालय, गरांजी में किया गया। शिविर में लोग समस्याओं को लेकर बारी-बारी से आवेदन लेकर पहुँचे। शिविर में प्राप्त 281 आवेदनों में से 89 आवेदनों का मौके पर निराकरण हुआ।

कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पोषण चन्द्राकर द्वारा शिविर का निरीक्षण किया गया। कलेक्टर श्री साहू ने आवेदन एवं समस्या लेकर आये पीडि़त परिवारों से बातचीत की एवं अन्य समस्याओं के बारे में भी पूछा। उन्होंने विभागों द्वारा बनाये गए स्टालों में जाकर व्यवस्थाएं देखी।
शिविर में राशनकार्ड बनाना एवं राशनकार्ड स्थानांतरण, आयुष्मान कार्ड, नये आधार पंजीयन, आधार कार्ड में सुधार, परिवहन पास, बैंकों में जनधन खाता, जाति, आय एवं निवास प्रमाण पत्र तथा अन्य सुविधायें प्रदान करना, आत्मसमर्पित नक्सलियों को प्रोत्साहन राशि का भुगतान, पीडि़त परिवार के सदस्यों की शिक्षा एवं आश्रम/छात्रावास में प्रवेश, नक्सल पीडि़त व आत्मसमर्पित परिवार के सदस्यों को स्वरोजागर हेतु प्रशिक्षण, महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं का लाभ व समूह से जोडक़र आत्मनिर्भर बनाने से संबंधित आवेदन लिए गए एवं उनका निराकरण किया गया।

शिविर में पुलिस विभाग के 40, परिवहन के 18, एनयूसीएम योजना ऋण प्रकरण के 4, बिहान योजना के एक, खाद्य विभाग से संबंधित 16, श्रम विभाग के 2, जिला कौशल विकास प्राधिकरण के 9, आयुष्मान कार्ड के 53, महिला एवं बाल विकास विभाग के 5, आधार पंजीयन के 54, आवासगृह हेतु 65, छात्रावास प्रवेश हेतु 1, जाति निवास के लिए 1, परिवहन पास हेतु 24, कौशल विकास 2, बिजली कनेक्शन, स्मार्ट कार्ड, राजस्व प्रकरण के एक-एक आवेदन प्राप्त हुए हैं।

शिविर में 281 अवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 89 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। शेष आवेदनों का भी प्राथमिकता के साथ निराकरण किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news