राजनांदगांव

प्रभारी प्राचार्य को ट्रक ने कुचला, मौत
30-Nov-2021 1:41 PM
प्रभारी प्राचार्य को ट्रक ने कुचला, मौत

 

भतीजा जख्मी, ग्रामीणों का दो घंटे चक्काजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 नवंबर।
नेशनल हाइवे में स्थित पार्री गांव के मोड़ पर मंगलवार सुबह एक प्रभारी प्राचार्य को ट्रक ने कुचल दिया। इस हादसे से बौराए ग्रामीणों ने करीब दो घंटे हाईवे को जाम कर दिया। चक्काजाम के चलते एक लेन में गाडिय़ों की लंबी कतारें लग गई। पुलिस को चक्काजाम हटाने के लिए काफी जोर लगाना पड़ा। लंबे समय से इस मोड़ पर लोगों की तेज रफ्तार से दौड़ती गाडिय़ां जान ले रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक मानपुर के बोरिया स्कूल के प्रभारी प्राचार्य भाउदास रामटेके अपने भतीजे के साथ साइकिल में सवार होकर राजनांदगांव के लिए निकले थे। घर से निकलकर जैसे ही रामटेके हाईवे के मोड़ पर पहुंचे, उसी दौरान सामने से आ रही एक अज्ञात ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में साइकिल में सवार भतीजा भी बुरी तरह से घायल हो गया। घायल हालत में उसे राजनंादगांव अस्पताल लाया गया, जहां से उसे रायपुर रिफर किया गया है। मौके पर ही प्रभारी प्राचार्य भाउदास रामटेके की जान चली गई। इस बात की खबर लगते ही पार्री गांव के ग्रामीणों ने सडक़ जाम कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि पूर्व में भी हुए हादसों में कई लोगों की जान गई है। बार-बार प्रशासन से सर्विस लेन की मांग की जा रही है, लेकिन इसके बाद भी प्रशासन ग्रामीणों की मांग को अनसुना कर रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक प्रभारी प्राचार्य रामटेके अपने घर से राजनंादगांव बस स्टैंड तक साइकिल से  आना-जाना करते थे। इसके बाद वह बस में सवार होकर स्कूल के लिए रवाना होते थे। रोज की तरह वह आज सुबह भी साइकिल में अपने भतीजे को लेकर बस स्टैंड के लिए निकले। इससे पहले मोड़ पर उनके साथ एक जानलेवा घटना हो गई। इस बीच चक्काजाम की खबर लगते ही डीएसपी लोकेश देवांगन, कोतवाली प्रभारी अलेक्जेंडर किरो समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को समझाईश देने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर स्टॉपर लगा दिया है। वहीं ब्रेकर को भी दुरूस्त किया गया है। करीब दो घंटे के बाद हाईवे पर आवाजाही शुरू हुई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news