राजनांदगांव

पाईप लाइन बिछाने से पहले पार्षद को नहीं दी सूचना
30-Nov-2021 1:46 PM
पाईप लाइन बिछाने से पहले पार्षद को नहीं दी सूचना

वार्ड 45 में खुदाई से जगह-जगह गड्ढे, विरोध के बाद मानी गलती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 नवंबर।
अमृत जल मिशन योजना के तहत वार्डों में पाईप लाइन बिछाने का कार्य संबंधित  कंपनी के कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है। वहीं पार्षद ने बिना सूचना वार्ड में गड्ढे किए जाने को लेकर विरोध जताया है।

वार्ड नं. 45 के पार्षद गगन आईच ने आरोप लगाते कहा कि अमृत जल मिशन योजना का काम वार्डों में जारी है। उन्होंने कहा कि उनके वार्ड में पाईप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है, लेकिन इसकी सूचना उन्हें नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि खुदाई के दौरान पूर्व में बिछे पाईप लाइन फूटने की वजह से एक मकान में पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है। ऐसे में उस परिवार को पेयजल को लेकर काफी दिक्कतें हो रही है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में निगम के संबंधित अधिकारी को उक्त समस्या के संबंध में जानकारी दी गई।

पार्षद का आरोप है कि मिशन के तहत पाईप लाइन बिछाने से पूर्व पार्षदों को विश्वास में भी नहीं लिया जा रहा है। जबकि स्थानीय रहवासियों को पाईप लाइन के कारण पेयजल संकट का भी सामना करना पड़ रहा है। पाईप लाइन बिछाने का कार्य सम्हाल रहे नवीन यादव नामक व्यक्ति ने पार्षद को दो टूक यह भी कह दिया कि छोटे-छोटे कार्यों के लिए सूचना देना संभव नहीं है। उनके इस रवैये के बाद नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु के नेतृत्व में पार्षद दल मौके पर पहुंचा। भाजपा पार्षदों के विरोध के बाद कंपनी द्वारा भविष्य में सूचना देने की बात कही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news