जशपुर

पत्थलगांव में वाहन फिटनेस कैंप खोलने सांसद ने लिखा परिवहन मंत्री को पत्र
30-Nov-2021 4:46 PM
पत्थलगांव में वाहन फिटनेस कैंप खोलने सांसद ने लिखा परिवहन मंत्री को पत्र

क्षेत्रवासियों को मिलेगी बड़ी राहत- गोमती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 30 नवंबर।
क्षेत्र के वाहन मालिकों की समस्या सुनते ही आज क्षेत्रीय सांसद गोमती साय ने राज्य के परिवहन मंत्री मो. अकबर को पत्र लिखकर पत्थलगांव में पूर्व की भांति वाहनों के फिटनेस कैम्प शुरू की मांग की है, जिससे पत्थलगांव क्षेत्र के वाहन मालिकों को अपनी गाडिय़ों के फिटनेस हेतु 110 किमी की दूरी तय कर कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।

सांसद गोमती साय ने अपने पत्र में परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर को क्षेत्र की समस्या से अवगत कराते हुए कहा है कि जशपुर जिले के विकासखंड पत्थलगांव में वाहनों की संख्या सबसे अधिक है। पिछले कई वर्षों से आरटीओ विभाग द्वारा पत्थलगांव में कैंप लगाकर वाहनों का फिटनेस किया जाता था, लेकिन वर्तमान में परिवहन विभाग द्वारा कैंप नहीं लगाने से क्षेत्र के वाहन मालिकों को बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें अपनी वाहन का फिटनेस कराने हेतु 110 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय जशपुर जाना पड़ता है। बहुत से वाहन मालिक इतना खर्च कर अपना वाहन ले जाने में भी असमर्थ है। उन्होंने मंत्री अकबर से मांग की है कि जल्द से जल्द पत्थलगांव में फिर से आरटीओ विभाग द्वारा फिटनेस कैंप लगाया जाए, जिससे वाहन मालिकों को राहत मिल सके।

वाहन मालिकों का कहना है कि लगभग 6 महीने से हम वाहनों के फिटनेस के लिए परेशान है 110 किमी दूर जाकर गाडिय़ों का फिटनेस करवाने में 8 से 10 हजार लग जाते हैं और कभी-कभी तो सर्वर की वजह से जाने से भी काम नहीं होता है। बड़ी गाडिय़ां जेसीबी, ट्रैक्टर को 110 किमी चलाकर ले जाना भी संभव नहीं है।

इस पहल के लिए क्षेत्र के वाहन मालिकों ने सांसद गोमती साय का धन्यवाद ज्ञापित किया है और उम्मीद जताई है कि जल्द पत्थलगांव में फिटनेस कैम्प शुरू होगा, जिससे वाहन मालिकों को बड़ी राहत मिलेगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news