राजनांदगांव

सीखने में होती है विशेष लगन एवं मेहनत की आवश्यकता
30-Nov-2021 5:27 PM
सीखने में होती है विशेष लगन एवं मेहनत की आवश्यकता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 नवंबर।
शासकीय कमलादेवी राठी महिला महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग, भारतीय समाज में अंग्रेजी भाषा एवं साहित्य के उत्थान के लिए बने मंच तथा आईक्यूएसी द्वारा 8 से 27 नवंबर तक ऑनलाइन वेल्यू ऐडेड कोर्स कैम्पस टू कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन स्किल एंड पर्सनालिटी डबलमेन्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुलपति हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग डॉ. अरूणा पल्टा उपस्थित थीं।

 डॉ. पल्टा ने कार्यक्रम की उपयोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कोर्स की कार्ययोजना की प्रशंसा की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ओएसडी संचालनालय उच्च शिक्षा विभाग एवं फांउडर और जनरल सचिव (आईएसपीईएलएल) इंडिया प्रो. जीए घनश्याम ने कहा कि सॉफ्ट स्किल जितने ही सॉफ्ट लगते हंै, सीखने में उतने ही कठिन हैं और इसके लिए विशेष लगन एवं मेहनत की आवश्यकता होती है।

इस वेल्यू ऐडेड कोर्स का उद्घाटन 8 नवंबर को आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग दुर्ग प्रो. सुशील चंद्र तिवारी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के इस दौर में इस तरह के वेल्यू ऐडेड कोर्स बहुत आवश्यकता है।

कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. हरप्रीत कौर गरचा ने कहा कि स्नातक स्तर पर उत्तीर्ण छात्र एवं छात्राओं की संख्या बढ़ती जा रही है, लेकिन उस अनुपात से नौकरी नहीं बढ़ रहा है, इसलिए आज के इस प्रतियोगिता के दौर में सिर्फ  डिग्री पर्याप्त नहीं है। कुछ विशेष गुणों जैसे संवाद कौशल, व्यक्तित्व विकास, सॉफ्ट स्किल एवं अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना अत्यन्त आवश्यक है।

कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ के रूप में मनोविज्ञान विभाग पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के प्रोफेसर बी. हसन, अंग्रेजी विभाग इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दुर्ग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. चंद्रशेखर शर्मा, सहायक प्राध्यापक शासकीय महाविद्यालय बोरी दुर्ग डॉ. तापस मुखर्जी, विभागाध्यक्ष मनोविज्ञान विभाग शासकीय कमलादेवी राठी महिला महाविद्यालय राजनांदगांव डॉ. उषा मोहबे (सेवानिवृत्त), सहायक प्राध्यापक अंग्रेजी शासकीय खुबचंद बघेल पीजी महाविद्यालय भिलाई - 3 डॉ. शीला विजय अन्य विषय विशेषज्ञों ने अंग्रेजी भाषा के महत्व, व्याकरण की जानकारी उच्चारण एवं संवाद तथा व्यक्तित्व विकास के विभिन्न पहलू की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के प्रत्येक सत्र को विभिन्न कक्षाओं की छात्राओं ने संचालन किया। साथ ही उत्तीर्ण प्रतिभागी छात्राएं एवं सभी विषय विशेषज्ञों तथा संचालकों को आयोजन समिति द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news