रायगढ़

रेल्वे यार्ड के काम में लगी कंस्ट्रक्शन कम्पनी से सरिया चोरी करने वाले 4 बंदी
30-Nov-2021 5:48 PM
रेल्वे यार्ड के काम में लगी कंस्ट्रक्शन कम्पनी से सरिया चोरी करने वाले 4 बंदी

15 टन सरिया व चोरी में इस्तेमाल ट्रैक्टर जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 30 नवंबर।
छाल पुलिस ने सोमवार को ग्राम पुसल्दा, चीतापाली में कंस्ट्रक्शन कम्पनी से चोरी हुये 15 टन सरिया चोरी मामले के आरोपियों को मय माल एवं चोरी के सामान को ले जाने में प्रयुक्त ट्रैक्टर की जब्ती आरोपियों से की गई है। आरोपियों को चोरी के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार थाना छाल अन्तर्गत ग्राम पुसल्दा चीतापाली में रेल्वे यार्ड का काम जारी है। श्री बालाजी इंजिकान लिमिटेड कंपनी द्वारा काम कराया जा रहा है। कल 28 नवंबर को स्टोर यार्ड के स्टोर कीपर उत्तरा कुमार लहरे  33 वर्ष) के द्वारा थाना छाल में अज्ञात आरोपियों द्वारा 26 एवं 27 नवम्बर की रात यार्ड में रखे लोहे का सरिया 32डड, 25डड,10डड कुल करीबन 15 क्वींटल, कीमती लगभग 75000- रूपये को चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया।

थाना प्रभारी छाल उप निरीक्षक प्रवीण मिंज द्वारा मुखबिरों से अज्ञात आरोपियों के संबंध में जानकारी ली गई। मुखबिर द्वारा ग्राम पुसल्दा के बोटराम राठिया व उसके साथियों पर चोरी की आशंका व्यक्त किया। थाना प्रभारी द्वारा स्टाफ के साथ ग्राम पुस्लदा जाकर संदेहियों को हिरासत में लिया गया। संदेहियों द्वारा ग्राम चीतापाली रेल्वे यार्ड के पास से लोहे का सरिया करीब 15 टन का चोरी कर ट्रेक्टर में लेकर आना और छिपाकर रखना स्वीकार किए हैं, जिसे आरोपियों की निशानदेही पर जप्त किया गया है।

आरोपी बोट राम राठिया (28), राम कुमार राठिया (31), बसंत कुमार राठिया (31), भवानी लाल राठिया (30) सभी निवासी ग्राम पुसल्दा थाना छाल से 15 क्विंटल छड़ कीमती 75,000 तथा चोरी में प्रयुक्त ट्रैक्टर सीजी 13 जेड 8393 मय ट्राली सीजी 13 जेड 8394 को आरोपियों से जब्त कर आरोपियों को चोरी के अपराध में जेएमएफसी धर्मजयगढ़ के न्यायालय रिमांड पर भेजा गया है।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news