महासमुन्द

तालाबंदी की चेतावनी के बाद सपोस स्कूल में दो शिक्षकों की व्यवस्था
30-Nov-2021 5:51 PM
तालाबंदी की चेतावनी के बाद सपोस स्कूल में दो शिक्षकों की व्यवस्था

एक शिक्षक की जल्द होगी व्यवस्था

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 30 नवंबर।
पिथौरा क्षेत्र के ग्राम सपोस स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने तालाबंदी की चेतावनी के बाद दो शिक्षकों की व्यवस्था अध्यापन कार्य के लिए किया है, वहीं एक शिक्षक की आज कल में व्यवस्था की जाएगी।

शिक्षकों की व्यवस्था के बाद शाला विकास समिति के पदाधिकारी व सदस्यों ने अपना प्रदर्शन वापस ले लिया है। हालांकि भेजे गए शिक्षकों ने अभी ज्वाइनिंग नहीं दी है, लेकिन कहा जा रहा है कि जल्द ही ज्वाइनिंग देंगे। शाला विकास समिति पदाधिकारियों ने स्कूल में शिक्षक की कमी को लेकर बीईओ को अवगत कराते हुए 29 नवंबर को तालाबंदी की चेतावनी दी थी।
शाला विकास समिति के पदाधिकारी किशोर बघेल ने बताया कि विकासखंड शिक्षा अधिकारी केके ठाकुर को 26 नवंबर को पत्र के माध्यम से अवगत कराया था कि शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में शिक्षक की कमी के कारण 29 नवंबर को तालाबंदी की सूचना दी थी।

इस दौरान उन्होंने पत्र के माध्यम से बताया था कि विद्यालय में पिछले दो साल से एक शिक्षक ही बच्चों को पढ़ा रहे हैं। पिछले साल कोरोना के चलते स्कूल बंद होने के कारण अपनी मांग रख नहीं पाए थे। वर्तमान में पढ़ाई शुरू हो गई है। शिक्षक नहीं होने के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी, इसलिए आंदोलन करने का निर्णय लिया था।

जानकारी मिली है कि सपोस पूर्व माध्यमिक स्कूल में ग्राम लारीपुर के एक शिक्षक ने अध्यापन कार्य के लिए सहमति जताई है। उनकी भी व्यवस्था का आदेश आज जारी होगा। स्कूल में 47 बालक व 47 बालिका कुल 94 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। कोरोना काल के पूर्व इस स्कूल में चार शिक्षक थे। कोरोना के पूर्व दो शिक्षकों का तबादला हो गया। एक शिक्षक के भरोसे स्कूल संचालित हो रहा था। इसके बाद कोरोना संक्रमण बढऩे के बाद स्कूल बंद हो गया था और क्लासेस भी ऑफलाइन नहीं लग रही थी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news