रायपुर

सत्यनारायण-पार्षदों की नाराजगी के बाद मच्छर मारने अभियान
30-Nov-2021 6:16 PM
सत्यनारायण-पार्षदों की नाराजगी के बाद मच्छर मारने अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 30 नवम्बर। सामान्य सभा में पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, और पार्षदों की नाराजगी के बाद मच्छरों के रोकथाम के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। इस कड़ी में अलग-अलग वार्डों में दवा का छिडक़ाव किया गया।

नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्र मांक 5 के स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जोन के तहत आने वाले महंत लक्ष्मीनारायण दास वार्ड नम्बर 43 के विभिन्न स्थानों पर जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए व्यापक रूप से हेंड फागिंग अभियान राजधानीवासियों को मच्छरों के प्रकोप से राहत दिलवाने चलाया गया।

 नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर, आयुक्त प्रभात मलिक, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष नागभूषण राव ने नगर निगम के सभी जोन कमिश्नरों एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारियों को समस्त 70 वार्डों में सतत मॉनिटरिंग करते हुए नियमित रूप से प्रतिदिन व्यापक फागिंग अभियान नागरिकों को मच्छरों को कारगर रूप से नियंत्रित करके राहत दिलवाने की दृष्टि से चलाया जाना प्रशासनिक तौर पर जोन स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिये है।

दूसरी तरफ, भाजपा पार्षद दल के प्रवक्ता मृत्युंजय दुबे ने केवल फॉगिंग में 55 लाख रुपए का डीजल पर खर्च पर सवाल खड़े किए हैं, और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। वर्कशॉप से डीजल जोन कार्यालय और वार्डो तक पहुंच कर फॉगिंग करने के समय 10 ने से केवल 5 लीटर रह जाता है।

उन्होंने कहा कि यही कारण है कि भष्ट्राचार पर नियंत्रण नही कर पाने वाले निगम प्रशासन फॉगिंग को ही कम या बन्द करना चाह रही है , यदि फॉगिंग से मच्छरों पर असर नहीं होता तो अब तक फॉगिंग क्यों किया जा रहा था। अब जब भ्रष्टाचार पकड़ा जा रहा है तो फॉगिंग को कम करने की बात हो रही है। मच्छर को कैसे नियंत्रित करेंगे, जनता की परेशानी कैसे दूर होगी अधिकारियों का तर्क है कि अब एंटीलारवा छिडक़ाव को बढ़ाया जाएगा, नालियों में प्रतिदिन छिडक़ाव किए जाएंगे।

भाजपा पार्षद मृत्युंजय दुबे ने निगम के महापौर से प्रश्न किया है कि डीजल वार्ड में पहुंचते-पहुंचते 10 से 5 लीटर हो जाता था, अब एंटीलारवा के छिडक़ाव की दवाई की जगह पानी भी छिडक़ा जा सकता है।

इसकी जाँच कौन करेगा कि कितने लीटर में कितनी दवाई एंटीलारवा की  डाली जा रही है, उसकी मात्रा सही है की नही यह कौन प्रमाणित करेगा। आवश्यकता है संसाधन का ईमानदारी से सही उपयोग और इसके लिए भ्र्ष्टाचार करने वालो पर नकेल कसना जरूरी है। जिनको भ्र्ष्टाचार पर नकेल कसना है यदि वही भ्र्ष्टाचार में शामिल हो जाये तो क्या होगा?

 सामान्य सभा में भाजपा पार्षद दल ने मच्छरों से त्रस्त जनता , फॉगिंग में हो रहे भ्र्ष्टाचार और डीजल चोरी के सम्बंध में महापौर परिषद को कटघरे में खड़ा किया था।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news