महासमुन्द

पेयजल के लिए बंद बोर फिर से शुरू
30-Nov-2021 6:28 PM
पेयजल के लिए बंद बोर फिर से शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 30 नवंबर।
पुराना रावणभांठा स्थित टामकी तालाब आंगनबाड़ी केन्द्र भवन के पास बंद बोर को नागरिकों की सुविधाओं के लिए शुरू किया गया। जिससे नागरिकों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति हो सके। टंकियों से सप्लाई पानी को निस्तारी के लिए प्रदाय किया जा रहा है।

पुराना रावणभांठा वार्ड क्रमांक 16 के टामकी तालाब स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र के पास पूर्व में खनन के बाद बंद बोर को नागरिकों को पेयजल के लिए नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर, सभापति एवं पार्षदों की मौजूदगी में सोमवार को शुरू किया गया। महानदी का पानी दूषित होने के कारण आगामी आदेश तक टंकी से सप्लाई पानी को पीने पर रोक लगाई गई है और टंकियों का पानी सिर्फ  निस्तारी उपयोग के लिए शुरू किया गया। इसके अलावा 21 वार्डों में पीने योग्य पानी के लिए टैंकरों से पेयजल की आपूर्ति किया जा रहा है। साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर के निर्देश पर पेयजल व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए वार्डों में बंद बोरों को पुन: शुरू करने पर जोर दिया जा रहा है। मालूम हो कि महानदी से बदबूदार पानी आने के कारण 5 पानी टंकियों से 21 वार्डों में निस्तारी के लिए पानी सप्लाई निरंतर जारी है।

इस अवसर पर सभापति एवं पार्षद संदीप घोष, मनीष शर्मा, मंगेश टांकसाले, हाफिज कुर्रेशी, संतोष वर्मा, मीना वर्मा, सीता डोंडेकर, रागिनी साहू, सुशील यादव, दशोदा राजपूत, उमा साहू, अनामिका यादव, चमेली ध्रुव, प्रेमवती पटेल, मीना चंद्राकर आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news