महासमुन्द

पहुंच विहिन सरकारी भवनों तक पक्की सडक़ निर्माण की जरूरत-विनोद
30-Nov-2021 6:37 PM
पहुंच विहिन सरकारी भवनों तक पक्की सडक़ निर्माण की जरूरत-विनोद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 30 नवंबर।
महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के पांच गांवों में पहुंचविहिन सरकारी भवनों तक पक्की सडक़ निर्माण की आवश्यकता है। इसके लिए संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता को पत्र लिखकर ध्यानाकर्षित कराया है।

संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने पत्र में बताया है कि ग्राम पंचायत सिरपुर, उमरदा, बोरियाझर, बेलटुकरी व खट्टी के ग्रामीणों ने सरकारी भवनों तक पहुंच मार्ग की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि सरकारी भवनों तक पक्की सडक़ नहीं होने के कारण आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अत: जनहित में पहुंचविहिन सरकारी भवनों तक पक्की सडक़ निर्माण कराए जाने की जरूरत है। इनमें  ग्राम पंचायत सिरपुर के ग्राम खमतराई बाजार चौक से शासकीय प्राथमिक शाला तक, ग्राम पंचायत उमरदा के मुुख्य मार्ग से उप स्वास्थ्य केंद्र तक, ग्राम पंचायत बोरियाझर मुख्य मार्ग से शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भवन तक, ग्राम पंचायत बेलटुकरी के आश्रित ग्राम अमावश के मुख्य मार्ग से शासकीय प्राथमिक स्कूल भवन तक  तथा ग्राम पंचायत खट्टी के मुख्य मार्ग से हायरसेकेंडरी स्कूल भवन तक पहुंच मार्ग निर्माण शामिल हैं।

संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने विधानसभा क्षेत्र के पांच जगहों पर देवगुड़ी निर्माण को लेकर आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त को पत्र लिखा है। जिसमें ग्राम पंचायत परसदा ख के बीचपारा, ग्राम पंचायत लभराकला के गोंडपारा, ग्राम पंचायत जामपाली के आश्रित ग्राम सिंघरूपाली, ग्राम पंचायत जलकी व ग्राम पंचायत जोगीडीपा के पतईमाता में देवगुड़ी निर्माण शामिल है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news