कांकेर

बारदाना मांगने के विरोध में प्रस्ताव पारित, किसानों ने दी आंदोलन की चेतावनी
30-Nov-2021 8:41 PM
बारदाना मांगने के विरोध में प्रस्ताव पारित, किसानों ने दी आंदोलन की चेतावनी

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भानुप्रतापपुर, 30 नवंबर। आज कोरर मंडी में किसानों की बैठक हुई, जिसमें सरकार द्वारा किसानों से 30 फीसदी बारदाना मांगने के विरोध में प्रस्ताव पारित किया गया।

30 नवंबर को संयुक्त किसान संघ ब्लॉक भानुप्रतापपुर क्षेत्र इकाई कोरर के समस्त किसानों की उपस्थिति में कई निर्णय लिये गये और प्रमुख मांगें-किसानों का पूरा धान सरकार अपने बोरा में शत प्रतिशत धान खरीदी करें, बेमौसम बारिश होने के कारण किसानों के धान को नमी एवं क्वालिटी चेक करना बंद करें, सभी किसानों को अल्प वर्षा एवं बेमौसम बारिश नुकसान होने की स्थिति में सभी किसानों को फसल बीमा राशि दिया जाए, जब तक सरकार अपने बोरा से शतप्रतिशत धान नहीं खऱीदेगा, तब तक कोई किसान धान नहीं बेचेगा एवं सभी धान खरीदी केंद्र किसानों द्वारा बंद किया जाएगा।

इन सभी मांगों को 3 दिनों के भीतर तत्काल लागू नहीं किया जाता तो सभी किसान भाई उग्र आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे जिसका संपूर्ण जवाबदेही शासन-प्रशासन की होगी।

बैठक में संयुक्त किसान संघ ब्लाक अध्यक्ष श्री तिलक कुमार दर्रो ,उपाध्यक्ष श्री अशोक सर्फे,सचिव बिरेन्द्र कोरेटी,सदस्य चैनसिंह सिन्हा, सरपंच कोरर सौरभ ठाकुर, संत साहू, प्रेमसुख बरला, हुकुम साहू, लखन साहू, माखन नेताम, बसंत कांगे, कवल भारती, पुरषोतम जैन, जयपाल चिराम, मंगू दर्रो, अरुण बंजारे एवं क्षेत्र के किसान उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news