कोरिया

ननि चुनाव: शिवपुर चरचा में 3, बैकुंठपुर में 2 ने भरा पर्चा
01-Dec-2021 3:34 PM
ननि चुनाव: शिवपुर चरचा में 3, बैकुंठपुर में 2 ने भरा पर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 1 दिसंबर।
तीन दिन तक नामांकन के लिए कोई भी उम्मीदवार के सामने नहीं आने के बाद अब आईजी की उपस्थिति में जिला प्रशासन ने कमान अपने हाथ में ले ली। निर्दलीय उम्मीदवारों के नामांकन भरने के लिए पुलिस ने उम्मीदवारों को लाने में कोई कसर नहीं छोड़ी, उन्हें लाकर फौरन ही फार्म भरवाया गया है। दोपहर 3 बजे तक खबर लिखे जाने तक 3 चरचा शिवपुर और 2 बैकुंठपुर नगर पालिका में चुनाव के लिए नामांकन भर चुके थे।

प्रदेश कांग्रेस को चुनाव समिति के एक सदस्य ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में बताया कि दोनों नगर पालिकाओं के लिए प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए गए हैं। स्थानीय विवाद को सुलझाने की कोशिश हो रही है। कल तक अधिकृत प्रत्याशी घोषित किए जा सकते हैं।

कोरिया जिले के नगरीय निकाय शिवपुर चरचा व नगर पालिका बैकुंठपुर में नगरीय निकाय चुनाव होने हैं, लेकिन कोरिया जिले के विभाजन पश्चात अन्यायपूर्ण परिसीमन को लेकर उपजे विरोध के बाद समस्त राजनीतिक दलों के द्वारा दोनों निकायों में चुनाव बहिष्कार का करने का फैसला कर रखा है।

इधर, बुधवार की सुबह सरगुजा संभाग के आईजी के कोरिया पहुंचते ही कलेक्टर कार्यालय को पुलिस की छावनी में तब्दील कर दिया गया, स्व सहायता समूह की महिलाएं, होम गार्ड के जवान, निजात अभियान से जुड़े ऐसे लोगोंं को कलेक्टर तक लाया गया और उन्हें बकायदा फार्म भरवाया गया। नामांकन की प्रक्रिया में अभी तक किसी भी राजनैतिक दलों ने नामांकन नहीं भरा है। सिर्फ निर्दलीय उम्मीदवारों को बुलाकर फार्म भरवाया जा रहा है।

सर बोलेंगे तो हम भर देंगे
कलेक्टर कार्यालय में लाए गए उम्मीदवारों से जब चर्चा की गई कि आप किस वार्ड से चुनाव लडऩे के लिए फार्म भरने आए तो कई उम्मीदवारों ने कहा कि जैसे सर बोलेंगे, वैसा करेंगे, बोलेंगे, चुनाव लडऩा है तो वो चुनाव लड़ लेंगे। चुनावी मौसम में ऐसा नजरा देख हर कोई हैरान है। पहली बार ऐसा हो रहा है कि लोकतंत्र में उम्मीदवार खुद चुनाव लडऩे सामने नहीं आ रहे हंै, बल्कि प्रशासन उन्हें स्वयं लाकर फार्म भर कर लड़वाने में जुटा हुआ है।

कांग्रेस के अध्यक्ष रायपुर तलब
27 नवंबर से चुनाव के लिए नामांकन पत्र प्रदान किये जा रहे हैं, जबकि नामांकन पत्र लेकर जमा करने की अंतिम तिथि 3 दिसंबर तक निर्धारित की गयी है। राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के द्वारा जिला निर्वाचन अधिकार को अपनी मंशा से अवगत करा दिया गया है। इसी बीच कांग्रेस के जिला अध्यक्ष को आज 1 दिसंबर को प्रदेश नेतृत्व द्वारा चुनाव के लिए पैनल नामों की सूची लेकर रायपुर बुलाया गया है।

अब होगा चुनाव
चुनाव बहिष्कार के निर्णय के दौरान राजनीतिक दलों व कोरिया बचाव मंच के पदाधिकारियों द्वारा यह कहा गया था कि जो भी चुनाव प्रक्रिया में भाग लेगा, उसका सामाजिक रूप से बहिष्कार किया जाएगा, इस बात के डर को लेकर भी कोई भी नामांकन पत्र लेने नहीं पहुंच रहे थे, परन्तु अब प्रशासन के सक्रिय होने के बाद अलग अलग वार्डों से प्रशासन ऐसे लोगों को स्वयं लाकर फार्म भरवा रहा है। जिससे तय है कि अब चुनाव होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news