बालोद

ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट से खड़ी फसल में लगी आग, मुआवजे की मांग लेकर पहुंचा किसान
01-Dec-2021 5:00 PM
ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट से खड़ी फसल में लगी आग, मुआवजे की मांग लेकर पहुंचा किसान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 1 दिसंबर।
बालोद जिले के गुंडरदेही विकासखंड अंतर्गत ग्राम फूलझर निवासी किसान के खेत में विद्युत विभाग के ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट होने के कारण 80 डिसमिल की खड़ी फसल जलकर खाक हो गई। पीडि़त किसान द्वारा इसकी शिकायत स्थानीय थाने सहित तहसील कार्यालय में भी दी गई है, वहीं पीडि़त द्वारा क्षतिपूर्ति राशि की मांग की जा रही है।

किसान अनिल कुमार साहू ने बताया कि लगभग 80 एकड़ की फसल खड़ी थी और उसे एक-दो दिन में काटने की तैयारी थी। साल भर की मेहनत पूरी पानी में फिर गई, यहां पर विद्युत विभाग द्वारा जो ट्रांसफार्मर पोल इत्यादि लगाए गए हैं, उसमें शार्ट सर्किट के कारण हमारे साल भर की मेहनत और खड़ी फसल में आग लग गई, इसमें हमारी क्या गलती, अब हम प्रशासन से उचित मुआवजे की उम्मीद लगाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय पटवारी सहित बालोद थाने पर तहसील कार्यालय में भी इसकी सूचना दे दी गई है।

किसान ने आगे बताया कि यहां पर उसके द्वारा फसल बीमा भी कराया गया था। किसान का कहना है कि फसल बीमा की राशि भी तत्काल जांच कर उसे दिया जाना चाहिए, वहीं फसल लेने के लिए उनके द्वारा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक से कर्ज भी लिए गए थे, हम साल भर फसलों की उम्मीद लिए ही मेहनत करते हैं, परंतु इस घटना ने हमारी कमर तोड़ कर रख दी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news