बलौदा बाजार

हर घर दस्तक-कोविड टीकाकरण महाअभियान 8 को
01-Dec-2021 5:19 PM
हर घर दस्तक-कोविड टीकाकरण महाअभियान 8 को

1 लाख टीकाकरण का लक्ष्य, जिले में अब तक 70 फीसदी टीकाकरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 1 दिसंबर।
कोविड की तीसरी लहर की आशंका के बीच एवं जिलें में कम टीकाकरण को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा 8 दिसंबर को एक दिवसीय कोविड टीकाकरण महा अभियान आयोजन किया जाएगा। इसे हर घर दस्तक-कोविड टीकाकरण महाअभियान का नाम दिया गया है। महाअभियान के तहत जिले में एक ही दिन में 1 लाख डोज कोविड वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है।

गौरतलब है कि जिले में अभी तक 70 प्रतिशत ही टीकाकरण हो पाया। जिसके तहत जिले में 10 लाख 258 लोगों का वैक्सीनेशन लक्ष्य निर्धारित है। जिसमें से महज प्रथम डोज में केवल 7 लाख 3 हजार 6 सौ 3 एवं द्वितीय डोज में 2 लाख 61 हजार 12 लोगों ने ही वैक्सीन लगवाया गया है।

कोविड टीकाकरण सुबह 7 से लेकर शाम 6 बजे तक आयोजन होगा। इसमें से पहले सत्र में टीकाकरण के केंद्रों में और दूसरे सत्र में बचे हुए चिन्हांकित व्यक्तियों के घर-घर पहुंच कर टीकाकरण किया जावेगा। पूरे आयोजन को लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गई है। कलेक्टर सुनील जैन ने इसको लेकर जिला पंचायत सभागार में समस्त विभागों के जिला अधिकारियों एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। साथ ही उन्होंने इस संबंध में मीडिया प्रतिनिधियों से रूबरू होकर कोविड टीकाकरण महाअभियान के संबंध में विस्तृत जानकारी दी है।

कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि यह टीकाकरण महाअभियान चुनाव की तरह होगा। इसके लिए अभी तक जिले के 145 गावों में 472 सेशन पॉइंट बनाए गए है। विकासखंड बालौदाबाजार में 80, भाटापारा 70, बिलाईगढ़ 80, कसडोल 80, पलारी 92 एवं सिमगा में 70 टीम तैयार कर लिए गए है। चुनाव के तर्ज में दूरस्थ स्थलों में टीकाकरण टीम रात को ही पहुंच जाएगी। वैक्सीन पहुंचाने की जिम्मेदारी अलग से दी गई है। इसके लिए जिला से लेकर विकासखंड अधिकारियों की ड्यूटी लगायी जाएगी। साथ ही अभियान में जनप्रतिनिधियों, समाज के प्रमुखों, स्व सहायता समूह, स्वयं सेवी संस्था मीडिया प्रतिनिधियों सहित आमजनों का भी सहयोग लिया जाएगा। इसके तहत श्री जैन सभी विकासखंड मुख्यालयों में जनप्रतिनिधियों, समाज प्रमुखों एवं कर्मचारियों, अधिकारियों की बैठक कर सहयोग लेंगे।

इस सिलसिले में टीकाकरण के अभियान को सफल बनाने ले लिए कल सुबह 10 बजे पलारी 2 बजे बलौदाबाजार उसी तरह 2 दिसंबर को सुबह 10 बजे सिमगा 2 बजे भाटापारा एवं 3 दिसंबर को सुबह 10 बजे कसडोल एवं 2 बजे भटगांव में विकासखण्ड स्तरीय बैठक रखी गई है।

साथ ही गांवों में मुनादी, नारा लेखन का कार्य एवं 7 दिसंबर को सभी नगरों एवं गावों में जागरूकता रैली स्कूली का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए महिला बाल विकास विभाग एवं शिक्षा विभाग को जिम्मेदारी दी गई है। मोबेलाइजेशन की जवाबदारी जनपद पंचायत को दी गई है।

इस बैठक मे पुलिस अधीक्षक आई के एलेसेला, अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ डॉ.फरिहा आलम सिद्की समेत समस्त विभागों के जिला अधिकारी-विकासखंड अधिकारी, एसडीएम उपस्थित रहें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news