महासमुन्द

कुलदीप निगम स्कूल के पूर्व प्राचार्य से होगी 1 लाख 20 हजार की वसूली
01-Dec-2021 5:37 PM
कुलदीप निगम स्कूल के पूर्व प्राचार्य से होगी 1 लाख 20 हजार की वसूली

महासमुंद,1 दिसंबर। शासकीय कुलदीप निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के अध्यक्ष विजय शंकर निगम ने पूर्व प्रभारी प्राचार्य गजराज पाड़े द्वारा की गई आर्थिक अनियमितता एवं गबन की गई राशि की बिन्दुसार शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी महासमुंद से की थी, जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी महासमुंद ने द्विसदस्यीय जांच दल गठित की थी। जांच दल ने अपने प्रतिवेदन में गजराज पाड़े से 1 लाख 20 हजार 623 रुपए वसूली की अनुशंसा की है।

जांच दल द्वारा की गई अनुशंसा के परिप्रेक्ष्य में जिला शिक्षा अधिकारी महासमुंद ने 27 नवंबर 21 को प्राचार्य शासकीय कुलदीप निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्रा को आदेशित किया है कि गजराज पाड़े से नियमानुसार उक्त राशि वसूल की जावे। यहां यह विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि जांच दल से पूर्व में गठित तीन सदस्यीय आडिट दल ने आर के साहू, ऑडिटर के प्रतिवेदन के आधार पर गजराज पाड़े को क्लीन चिट प्रदान की थी।  विजय शंकर निगम ने कहा है कि आडिट दल के आडिटर आर के साहू ने निहित स्वार्थ के चलते गजराज पाड़े को क्लीन चिट दी। अत: आर के साहू के इस कृत्य को संदेहास्पद एवं कर्तव्य पालन में जानबूझकर की गई लापरवाही एवं विद्यालय को आर्थिक क्षति पहुंचाने में सहयोग मानकर कार्रवाई अपेक्षित है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news