राजनांदगांव

किसानों को सुविधाएं दिलाने कांग्रेस ने बनाई निगरानी समिति
01-Dec-2021 5:48 PM
किसानों को सुविधाएं दिलाने कांग्रेस ने बनाई निगरानी समिति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 1 दिसंबर।
छग शासन के निर्देशानुसार एक दिसंबर से धान खरीदी शुरू होने को लेकर ब्लॉक के सभी धान उपार्जन केंद्रों में किसानों की सुविधाएं दिलाने व धान खरीदी पर निगरानी के लिए कांग्रेस ने धान खरीदी निगरानी समिति का गठन किया है। प्रत्येक केंद्रों में समितियों द्वारा शासन द्वारा किसानों के हित में लिए गए निर्णय व शासन की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। साथ ही केंद्र में आने वाली समस्याओं का शासन-प्रशासन के माध्यम से निराकरण किया जाएगा।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने ब्लॉक की आतरगांव, आडेझार, परसाटोला, कौडीकसा, विचारपुर, चिल्हाटी, रेंगाकठेरा, आमाटोला, बांधाबाजार, छछानपाहरी, अंबागढ़ चौकी धान उपार्जन केन्द्र के लिए निगरानी समिति का गठन किया है। विधायकद्वय इंद्रशाह मंडावी  व छन्नी साहू की अनुशंसा तथा जिला कांग्रेस कमेटी अध्क्ष की सहमति से निगरानी समिति का गठन किया है। प्रत्येक समितियों में सात-सात सदस्यों की नियुक्ति की गई है।

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने बताया कि विचारपुर धान उपार्जन केन्द्र बस्तर सलामे, कबीर फुलकौरे, दुलारसिंह, प्रकाश गजभिये, कल्याण साहू, जीवनलाल नुरेशिया, मुकेश शर्मा, आतरगांव उपार्जन केन्द्रकुमारी दिलीप जुरेशिया, डेरहाराम मेश्राम, सौरभ मिलींद, बिहारीलाल रावटे, उमेश अमिला, बहुरसिंह कुंजाम, पिन्टु तिवारी, कौड़ीकसा उपार्जन केन्द्र  रामेन्द्र गोआर्य, राजकुमार ध्रुव,  बालाराम साहू, भुनेश्वर ठाकुर, नरोत्तम देहारी, रूमलाल यादव, नारद नेताम, परसाटोला उपार्जन केन्द्र बिरेन्द्र मसिया, चन्द्रप्रकाश दखने, हेमलता ठाकुर, जयराम गहने, सुकलाल निषाद, गैदसिंह निषाद, अनुज कुमेटी, आडेझार खरीदी केन्द्र पुनाराम पटेल, अनूर गोआर्य, मुन्ना परिहार, छगन सिन्हा, पवन कुंजाम, नवल सिंह, घसिया सिन्हा, मेहत्तर साहू, देवप्रसाद कडियाम, बांधाबाजार उपार्जन केन्द्र  देवनारायण नेताम, उदय प्रकाश यादव, बसंत मंडावी, सलीम खान, कुंती कुंजाम, शेषवरी ध्रुवे, आशा गायकवाड़, आमाटोला उपार्जन केन्द्र जसवंत साहू, संतोष भारद्वाज, कृपाशंकर नसीने, केशव मालेकर, धर्मेन्द्र कोरे, कन्हैया साहू, लक्ष्मण मिरी, रेंगाकठेरा उपार्जन केन्द्र छोटेलाल कटेंगा, ललित मंडावी, द्वारका सहारे, हेमराय साहू, हुमन चन्द्रवंशी, बाबुलाल भैसारे, कन्हैया नेताम, छछानपाहरी उपार्जन केन्द्र भैयाराम यदु, पुष्पा मंडावी, कुशल साहू, विष्णु मालेकर, सुपेत कोमरे, पंचराम मंडावी, मदन कोमरे, चिल्हाटी उपार्जन केन्द्र अनिल मानिकपुरी, खोमेन्द्री गांवरे, हरी अंबादे, टेमनलाल कोमरे, बारसुराम कुमेटी, शारदा दुधकौरे, अविनाश कोमरे, अंबागढ़ चौकी उपार्जन केन्द्र देवदत्त मिश्रा, उदेराम साहू, बेनीप्रसाद साहू, विद्या ताम्रकार, रितेश मेश्राम, साधना सिंह, मुकेश सिन्हा, शंकर निषाद आदि शामिल किए गए हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news