बलौदा बाजार

धान खरीदी-टोकन के लिए रात 3 बजे कार्यालय पहुंच गए किसान
01-Dec-2021 5:50 PM
धान खरीदी-टोकन के लिए रात 3 बजे कार्यालय पहुंच गए किसान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 1 दिसंबर।
बलौदाबाजार ग्राम सुहेला धान खरीदी प्रारंभ होने के पूर्व 30 नवंबर को सहकारी समितियों में किसानों को धान बिक्री करने के लिए टोकन दिया जाना था, जिसके लिए किसानों ने तडक़े सुबह 3 बजे से सहकारी समिति सुहेला के सामने आग का अलाव जलाकर कड़ाके की ठंड में अपनी बारी का इंतजार करते बैठे रहे।

किसानों की संख्या बढऩे पर सभी किसान एक राय होकर अपनी ऋण पुस्तिका व किसान क्रेडिट कार्ड को जमा करने लग गए। सुबह 6 बजे सुहेला सहकारी समिति में लगभग 300 पुस्तिका जमा हो चुके थे। वहीं कार्यालय खुलने तक लगभग 500 से 600 तक ऋण पुस्तिका जमा हो चुका था। सुहेला उपार्जन केंद्र में रानीजरौद, बासीन, सुहेला, खैलवारी कुल 1013 किसान बिक्री करेंगे, जिसमें कुल 89600 धान लगभग बिक्री करेंगे। वहीं भटभेरा उपार्जन केंद्र में भटभेरा, बुडगहन, धोबनीडीह, अमेरी गांव की 873 किसान धान बिक्री करेंगे। नवीन उपार्जन केंद्र सकलोर में सकलोर, पेंड्री, कसहीडीह के 495 किसान धान बिक्री करेंगे। खपराडीह उपार्जन केंद्र में खपराडीह, पडक़ीडीह,चण्डी , करही गांव के 900 किसानों से 36830 क्विंटल धान लगभग खरीदा जाएगा। जिसके लिए मंगलवार को लगभग 150 किसानों को टोकन प्रदान किया गया।

सहकारी समिति के प्रबंधक जागेश्वर वर्मा शिव दास मानिकपुरी, रमेश साहू ने बताया कि मंगलवार को किसानों के धान खरीदी के लिए 1 सप्ताह का टोकन काट लिया गया है, जिसमें ढाई एकड़ से कम वाले किसानों का धान पहले खरीदा जाएगा। उसके बाद मध्यम और लघु सीमांत किसानों को धान खरीदी के लिए टोकन दिया जाएगा। वहीं समिति प्रबंधकों ने बताया कि शासन के आदेशानुसार 25 से 30 फीसद बारदाना किसान स्वयं व्यवस्था करेंगे शेष बारदाना समिति के द्वारा दिया जाएगा। भटभेरा सहकारी समिति के प्रबंधक जागेश्वर वर्मा ने कहा कि भटभेरा और नवीन उपार्जन केंद्र सकलोर के लिए दस-दस हजार बारदाना शासन द्वारा प्राप्त हुए हैं और 8000 बारदाना पीडीएफ से प्राप्त हुआ है। वैसे ही सुहेला उपार्जन केंद्र के लिए पीडीएफ से 6790 बारदाना प्राप्त हुआ है। खपराडीह उपार्जन केंद्र में पीडीएफ 4106 बारदाना प्राप्त हुआ है। टोकन के लिए रात तीन बजे से बैठे किसानों का कहना था कि हम अपने धान को जितना जल्दी उपार्जन केंद्र में लाकर बेच सकें उसके लिए हम अपने ऋण पुस्तिका व किसान क्रेडिट कार्ड को लेकर यहां पर देर तक बैठे रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news