गरियाबंद

पार्षद ने लगाया आयुष्मान कार्ड शिविर
01-Dec-2021 5:55 PM
पार्षद ने लगाया आयुष्मान कार्ड शिविर

गरियाबंद, 1 दिसंबर। नगर के नगर पालिका में जनहित के कार्यों को लेकर वार्ड नंबर 13 के पार्षद वंशगोपाल सिन्हा लगातार सक्रिय है। विगत दिनों आयुष्मान कार्ड, वैक्सीनेशन का कैंप लगाकर केंद्र सरकार की योजना ई-श्रम कार्ड बनवाने सक्रियता दिखाई है। पार्षद श्री सिन्हा ने बताया कि श्रम कार्ड सहित अनेक योजनाओं का लाभ वार्ड के नागरिकों को दिलाया जा रहा है, जिसका लाभ वार्डवासी सहित नगरवासी भी ले रहे हैं, शनिवार से चार दिवसीय कैंप के द्वारा चॉइस सेंटर बिग कम्प्युटर से राजा सिन्हा, साइबर पार्क से खिलेश कुमार एवं उनके साथी वार्ड नंबर 13 में बजरंग चौक प्रांगण में ई-श्रम कार्ड बनवाने तथा बने हुए आयुष्मान कार्ड एक्टिवेट कर बांटने का काम शनिवार से किया जा रहा है। यह 4 दिन तक चलेगा, जिसमें आज शाम तक 120 से  भी अधिक लोगों ने अपना ई-श्रम कार्ड बनवाया है, आगामी 2 दिन और ई श्रम कार्ड बनाने का कैंप लगा रहेगा, जिसमें नगर के लोग आसपास के लोग आकर अपना ई श्रम कार्ड बना सकते हैं।

ई-श्रम कार्ड से मिलने वाले लाभ के बारे में बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार की योजना श्रम कार्ड 16 से 59 वर्ष के आयु के लोगों का बनाया जा रहा है, जिसमें महिला एवं पुरुष शामिल हैं, तथा वह शासकीय जॉब या आयकर दाता के अंतर्गत ना आते हो, इसमें लाभ यह होगा कि आपको दो लाख का बीमा, राशन कार्ड बनाने में सहायक, छात्रवित्ति में सहायक, अन्य शासकीय योजना का लाभ मिल सकता है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news