राजनांदगांव

वाहन चलाते मोबाइल का उपयोग नहीं करने दी समझाईश
01-Dec-2021 6:04 PM
वाहन चलाते मोबाइल का उपयोग नहीं करने दी समझाईश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 दिसंबर।
यातायात पुलिस ने स्टेट स्कूल में 30 नवंबर को क्लास लगाकर छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया।
मिली जानकारी के अनुसार एसपी डी. श्रवण के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात गजेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में रक्षित निरीक्षक अमित सिंह व यातायात टीम सउनि शेषनारायण देवांगन, आरक्षक उगेश कुर्रे द्वारा स्टेट स्कूल के पाचार्य एवं एनसीसी अधिकारियों की उपस्थिति में विद्यार्थियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से यातायात नियमों एवं संकेतों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। साथ ही विद्यार्थियों को यह भी जानकारी दी कि घर व आसपास के लोगों को बताने तथा यातायात नियमों के प्रति प्रत्येक नागरिक को जागरूक करने समझाईश दी गई। साथ ही  मोटर  साइकिल चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट बांधने, बिना लाईसेंस वाहन नहीं चलाने, दोपहिया वाहन में दो से अधिक सवारी नहीं बैठने, वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करने के अलावा अन्य नियमों का पालन करने समझाईश दी गई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news