रायगढ़

फ्लाई ऐश निपटान में लापरवाही बरत रहा रायगढ़ एनर्जी
01-Dec-2021 6:17 PM
फ्लाई ऐश निपटान में लापरवाही बरत रहा रायगढ़ एनर्जी

भाजपा ने पर्यावरण विभाग को दिया तीन दिन का अल्टीमेटम

कार्यालय का घेराव व तालाबंदी की दी चेतावनी  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 1 दिसंबर।
क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण को लेकर रायगढ़ के युवा भाजपा नेता व पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष विकास केडिय़ा ने आज अपने दर्जनों समर्थकों के साथ क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी श्री वर्मा को ज्ञापन सौंपते हुए माँग की है कि फ्लाईऐश निपटान में लापरवाही का आरोप लगाते हुए बड़े भंडार स्थित प्लांट रायगढ़ एनर्जी लिमिटेड (अडानी ग्रुप) में तीन दिवस के भीतर तालाबंदी अथवा भारी जुर्माने की ठोस कार्रवाई करें अन्यथा वे अपने समर्थकों के साथ क्षेत्रीय पर्यावरण कार्यालय का घेराव करेंगे।

क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी श्री वर्मा को सौंपे गए ज्ञापन में युवा भाजपा नेता विकास केडिय़ा ने कहा हैं जिस तरह से स्थानीय प्रिंट व वेब मीडिया पर रायगढ़ एनर्जी लिमिटेड , बड़े भंडार को लेकर बीतें दो दिनों से खबरें प्रकाशित हो रही हैं उसको देखकर स्पष्ट हो जाता हैं कि फ्लाईऐश निपटान के मामलें में उक्त औद्योगिक इकाई द्वारा घोर लापरवाही की गई हैं क्योंकि स्थानीय मीडिया के जरिये उक्त फ्लाईऐश डम्पिंग पॉइंट का जो वीडियो अथवा फोटो सामने आया है उसमें साफ दिखाई दे रहा है कि रायगढ़ एनर्जी लिमिटेड द्वारा डंप किये जा रहे विषाक्त फ्लाईऐश का रिसाव क्षेत्र के सबसे बड़े प्राकृतिक जलस्त्रोत श्लातनालाश् में हो रहा है जिससे इस प्राकृतिक जलस्त्रोत का जल बुरी तरह से प्रदूषित हो रहा है और चूंकि निस्तारी के लिए क्षेत्र की बड़ी जनाबादी इसी प्राकृतिक जलस्त्रोत पर निर्भर हैं अत: क्षेत्र में निवासरत हजारों की जनाबादी के गंभीर रूप संक्रमित अथवा बीमार होने की संभावना बढ़ जाती हैं।

आगे श्री केडिय़ा ने क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी को अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि चूंकि यह मामला न सिर्फ एनजीटी की गाइडलाइन्स के भी उल्लघंन बल्कि प्राकृतिक जलस्त्रोत के भयंकर प्रदूषण से भी जुड़ा हुआ है जिससे उक्त जलस्त्रोत का निस्तारी के लिए उपयोग करने वाली बड़ी जनाबादी के जीवन का संकट भी उत्पन्न हो सकता हैं इसलिए इस भयंकर जानलेवा लापरवाही के लिए रायगढ़ एनर्जी लिमिटेड, बड़े भंडार के ऊपर तालाबंदी अथवा भारी जुर्माने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए, अन्यथा वे अपने समर्थकों के साथ बड़े स्तर पर क्षेत्रीय पर्यावरण कार्यालय का घेराव करने को बाध्य होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला पर्यावरण विभाग की होगी।

ज्ञापन सौंपने के दौरान अनुसूचित जाति मोर्चा भाजपा जिला उपाध्यक्ष शशिभूषण चैहान, भाजयुमो जिला मिडिया प्रभारी अंकित मिश्रा, अजा मोर्चा जिला विशेष आमंत्रित सदस्य राजेश जाटवर,झुग्गी झोपड़ी सह संयोजक खगेश देवांगन,भाजयुमो नगर उपाध्यक्ष अंकुर गोरख,भाजयुमो नगर उपाध्यक्ष आकाश शर्मा,झुग्गी झोपड़ी मिडिया मिडिया प्रभारी आकाश मिश्रा, अल्प संख्या मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष रितेश जैन,सपन देवनाथ, सहित अन्य युवा कार्यकर्ता भी मौजूद रहें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news