राजनांदगांव

गंदगी फैलाने पर निगम आयुक्त ने की कार्रवाई
01-Dec-2021 6:26 PM
गंदगी फैलाने पर निगम आयुक्त ने की कार्रवाई

6 पर लगाया अर्थदंड, वसूला 7 हजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 01 दिसंबर।
नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने रात के समय गोल बाजार क्षेत्र में रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था का जायजा लेकर सफाई व्यवस्था में गुणात्मक सुधार लाने के निर्देश दिए। साथ ही होटल व पानी सेंटर एवं पालतू मवेशियों के सडक़ में छोडऩे पर संबंधितों के विरुद्ध अर्थदंड की कार्रवाई  की। इसके अलावा सुबह शहर के आंतरिक क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का जायजा लेकर निर्धारित समय तक कार्य करने के निर्देश दिए। वहीं अतिक्रमण कर कबाड़ रखने पर संबंधित से अर्थदंड वसूलने की कार्रवाई की।

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने रात्रि में सफाई व्यवस्था का जायजा लेते संबंधित ठेकेदार को सफाई में सुधार लाने के निर्देश दिए। मानव मंदिर चौक स्थित नोहरा पान सेंटर के गंदगी होने पर पान सेंटर के संचालक पर 500 रुपए का अर्थदंड, गुडाखू लाइन स्थित शिव होटल में गंदगी पाए जाने पर 2 हजार का अर्थदंड अधिरोपित किया। इसके अलावा हमालपारा, जूनीहटरी, गोल बाजार क्षेत्र में सडक़ में मवेशी विचरण पर 16 मवेशियों को पकडक़र कांजी हाउस भिजवाया गया। साथ ही दो संंबंधित मवेशी मालिक पुष्पा यादव और जेठूराम से मवेशी छोडऩे पर 1140-1140 रुपए जुर्माना वसूला गया।

निरीक्षण की कड़ी में सुबह शहर के गुरूद्वारा रोड, मानव मंदिर चौक, सिनेमा लाइन, गुडाखू लाइन समेत अन्य क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का जायजा लेते प्र. स्वास्थ्य अधिकारी अजय यादव को साफ-सफाई में और सुधार लाने के साथ निर्धारित समय में सफाई कराने निर्देश दिए। वहीं अनुपस्थित कर्मचारियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इधर जयस्तंभ चोक में त्रिपदा फैशन द्वारा सार्वजनिक पार्किंग स्थल में अतिक्रमण किए जाने पर कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही बूढ़ासागर किनारे सफाई व्यवस्था का जायजा लेकर तालाब के चारो ओर सफाई के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अवाना होटल के पास स्थित कबाड़ी द्वारा अतिक्रमण कर कबाड़ रखने पर संबंधित कबाड़ी आनंद गुप्ता व मनीष शुक्ला से 1-1 हजार रुपए अर्थदंड वसूला गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news