नारायणपुर

लगन व प्रबल इच्छाशक्ति हो तो सफलता मुश्किल नहीं-पाढ़ी
01-Dec-2021 6:52 PM
लगन व प्रबल इच्छाशक्ति हो तो सफलता मुश्किल नहीं-पाढ़ी

प्रतिभा सम्मान समारोह में चयनित प्रतिभागियों के सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भानुप्रतापपुर, 1 दिसंबर। शासकीय महर्षि बाल्मीकि महाविद्यालय भानुप्रतापपुर में मंगलवार को राज्य लोक सेवा में प्रशानिक पद पर चयनित प्रतिभागियों का प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुनील बबला पाढ़ी अध्यक्ष नगर पंचायत, राजकुमार ठाकुर अध्यक्ष जनभागीदारी समिति, बिरेन्द्र सिह ठाकुर अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी, पंकज वाधवानी पार्षद, नमन जैन एल्डरमैन सुना राम तेता उपाध्यक्ष जनपद पंचायत, चेतन मरकाम अध्यक्ष सरपंच संघ,सहित अतिथियों के उपस्थित में सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर श्री पाढ़ी ने सभी चयनित प्रतिभागियो को नगर पंचायत परिवार की ओर से बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुझे गर्व है कि आप अंचल के परिवार से अभाव में रहते हुए भी कठिन मेहनत व तपस्या परिश्रम से प्रशासनिक पद पर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि यदि आपके अंदर लगन, प्रबल इच्छाशक्ति हो तो कोई भी अभाव व परेशानी नहीं आएगी।

 प्राची ठाकुर डिप्टी कलेक्टर, मधुतेता डिप्टी कलेक्टर, अभयजीत मंडावी डिप्टी कलेक्टर, चंद्रहास कटेन्द्र डीएसपी, विजय साहू सहायक प्राध्यापक (वाणिज्य) मुकेश सहायक प्राध्यापक (अर्थशास्त्र) रेणु कांगे सहायक प्राध्यापक (समाजशास्त्र) द्विया तेता सहायक प्राध्यापक (अंग्रेजी) सुशीला गावड़े सहायक प्राध्यापक (अर्थशास्त्र) सुषमा चालाकी सहायक प्राध्यापक (वनस्पति शास्त्र) लिलेश कोटेवार छग अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी, लत्ता कोमरे सहायक प्राध्यापक (वाणिज्य) एवं छग अधीनस्थ लेखा सेवा, गोविंद मंडावी,सहायक प्राध्यापक (हिंदी) सतीश गोटा सहायक प्राध्यापक (प्राणी शास्त्र) खिलेश्वर कोसमा सहायक प्राध्यापक (भौतिक शास्त्र) जितेंद्र मंडावी सहायक प्राध्यापक (राजनीति शास्त्र)  एवं राधेश्याम ओरसा सहायक प्राध्यापक (हिंदी) का सम्मान अतिथियो द्वारा किया गया।

प्रतिभागियों ने युवा छात्र=छात्रओं को अपना विचार साझा करते हुए कहा कि सफलता पाने के लिए कई बार आपको असफलता का सामना करना पड़ता है,इससे आपको निराश नहीं होना है, यदि असफलता से निराशा हो तो कभी भी लक्ष्य प्राप्त नही कर पाओगे, इनके अलावा ईमानदारी से कड़ी मेहनत लगन अनिवार्य है।

वीरेंद्र ठाकुर ने कहा कि क्षेत्र व अंचल के लिए गौरव की बात है कि एक साथ इतने प्रतिभागियों के चयन एकसाथ हुआ। यदि हमारी शिद्दत बड़ी हो तो हम अपने लक्ष्य तक बड़ी आसानी से पहुंच सकते हैं।

रश्मि ठाकुर प्राचार्या महाविद्यालय ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र, सीमित संसाधनों का अभाव रहते हुए भी आप लोगों ने सफलता का परचम लहराया है।

आप लोगो ने यह साबित कर दिखाया है कि सफलता पाने के लिए साधन मायने नहीं रखती, मायने रखता है तो वो है आपकी कड़ी मेहनत, लगन, त्याग व परिश्रम ।निश्चित रूप से मैं युवा छात्र छात्राओं से यह कहना चाहती हूं कि आप इन सब से प्रेरणा लीजिए गरीबी अमीरी किसी भी प्रतिभा की मोहताज नहीं होती ।विद्यार्थी जीवन एक तपोभूमि है आप जितना तप करेंगे आप उतना ही जल्दी अपने लक्ष्य के निकट आओगे ।मैं आप सभी के माता-पिता को भी बहुत-बहुत धन्यवाद व बधाई देती हूं जिन्होंने विषम परिस्थितियों के बाद भी आपको इस लायक बनाया इनके अलावा चेतन मरकाम व अन्य लोग भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर  महाविद्यालय के छात्र=छाताओ व   अध्यापकगण उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news