सरगुजा

हिंडाल्को ने कस्तूरबा गांधी की छात्राओं को दिए 2 गीजर मशीन व 4 सिलाई मशीन
01-Dec-2021 6:55 PM
हिंडाल्को ने कस्तूरबा गांधी की छात्राओं को दिए 2 गीजर मशीन व 4 सिलाई मशीन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुसमी, 1 दिसंबर। हिण्डालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड खान प्रभाग सामरी के तत्वावधान में कुसमी के सेमरा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रवास के छात्राओं को उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुवे गर्म पानी के उपयोग हेतु 2  गीजर मशीन व कपड़े की सिलाई सीखने हेतु 4 सिलाई मशीन का वितरण किया गया।

ज्ञात हो कि सामरी क्षेत्र में वर्षों से बॉक्साइट उत्खनन का कार्य करा रही हिण्डालको कंपनी के द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना के बीच आपदा राहत कार्य के तहत जरूरतमंद लोगों के बीच कई लाख रुपयों का सामग्री वितरण किया था. तथा लगाकर सामाजिक कार्य के प्रति हिण्डालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड अपना हाथ बढाते रहती हैं. जिससे गरीब परिवार के लोगों को राहत मिलते रहें. वहीं मंगलवार को हिण्डालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड खान प्रमुख विजय सिंह चौहान की उपस्थिति में कुसमी के कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास की छात्राओं को ठंड से निजात दिलाने व बेहतर स्वास्थ्य के लिए गर्म पानी के उपयोग हेतु 2 नग 25 - 25 लीटर का गीजर मशीन व सिलाई की कला को निखारने तथा सीखने हेतु 4 नग सिलाई मशीन का वितरण कर हिण्डालको परिवार ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की हैं। इस दौरान हिण्डालको महाप्रबंधक खान प्रभाग सामरी विजय सिंह चौहान, एचआर, राजेश घोष, हिण्डालको सीएसआर प्रमुख विजय कुमार मिश्र,  विकास खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र यादव, बीआरसी सोहन साय, मंडल संयोजक कुसमी हरिशंकर सोनवानी, कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास की अधीक्षिका अंकिता सोनकर सहित हिण्डालको व शिक्षा विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित थें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news