महासमुन्द

मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान
01-Dec-2021 7:22 PM
मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 1 दिसंबर। शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद में कल अर्थशास्त्र परिषद का गठन कर मेरिट के विद्यार्थियों का सम्मान किया गया।

विभागाध्यक्ष डॉ. नीलम अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अर्थशास्त्र विभाग के विद्यार्थी सतनाम मल्होत्रा, संघवी ठाकुर एम.ए. प्रथम सेमेस्टर ने इस दौरान सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। अतिथियों का पुष्प गुच्छ एवं बैच के माध्यम से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर की मेरिट लिस्ट में 2018 में तेजन चंद्राकर एवं 2020 में प्रेमांजली बसंत का सम्मान विभागाध्यक्ष डॉ. नीलम अग्रवाल के द्वारा रजत पदक व मोमेन्टो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया गया।                 

 विभागाध्यक्ष ने विभाग का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए परिषद के गठन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उपस्थित विद्यार्थियों को विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. आर.के. अग्रवाल ने सम्बोधित करते हुए प्रेरणा एवं मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने कहा कि अर्थशास्त्र परिषद के कार्यक्रमों में हिस्सा लेवें तथा पूर्ण लगन व मेहनत के साथ परीक्षा की तैयारी करें तो सफलता अवश्य मिलेगी।

कार्यक्रम में डॉ. नीलम अग्रवाल, डॉ. आर.के. अग्रवाल, प्रो. सीमारानी प्रधान, तेजन चंद्राकर, प्रेमांजली बसंत सहित एम.ए. प्रथम सेमेस्टर व एम.ए. तृतीय सेमेस्टर सहित स्नातक स्तर अर्थशास्त्र के विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन संघवी ठाकुर ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news