कोरिया

गलत तरीके से करवाए गए नामांकन के विरोध में बंद रहा बैकुंठपुर
02-Dec-2021 2:14 PM
गलत तरीके से करवाए गए नामांकन के विरोध में बंद रहा बैकुंठपुर

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर (कोरिया), 2 दिसंबर। कोरिया जिले के गलत तरीके से विभाजन कर जिले के खडग़वां जनपद क्षेत्र को नवीन जिले एमसीबी में शामिल करने के विरोध में कोरिया बचाव मंच के समर्थन में आये राजनीतिक दलों के द्वारा नगरीय निकाय चुनाव का बहिष्कार की घोषणा की गयी थी, जिस पर नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन प्रशासन ने पानी फेर दिया। इस दिन पुलिस व प्रशासन की टीम ने राजनीतिक दलों के चुनाव बहिष्कार को तोड़वाने के लिए प्रशासन द्वारा आम लोगों को व कुछ सरकारी मुलाजिमों के परिवारों को अपनी गाड़ी में बैठाकर जिला कलेक्टर कार्यालय लाया गया और उनसे चुनाव नामांकन फार्म भरवा दिये गये। जिसे लेकर बैकुंठपुर के व्यापारी विरोध में उतर गए और सभी ने दुकानें बंद कर दी।

गुरूवार को बैकुंठपुर का बाजार का दिन होने के बाद भी सभी व्यापारियों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर विरोध जताया। व्यापारियों का कहना है कि नियमों का पालन कराने वाला प्रशासन के अधिकारी ही चुनावी नियम निर्देशों को तोडऩे का काम किया। वहीं पुलिस व प्रशासन के इस कृत्य को लेकर राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के द्वारा निंदा की गयी।

कोरिया जिले के इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ कि विरोध में राजनीतिक दल एक मंच पर आकर सरकार के निर्णय के विरोध में किसी चुनाव प्रक्रिया का विरोध किये हो और प्रशासन द्वारा लोगों को उठाकर फार्म भरवाये गये। इस तरह के कृत्य की जानकारी लोगों को होने के बाद प्रशासन के असली चेहरा सामने आ गया। अब जबकि कई लोगों से दोनों नगरीय निकाय क्षेत्र में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामंाकन कराया गया, तब अब राजनीतिक दल भी चुनाव को लेकर सक्रिय हो गया है।

इसी बीच रायपुर से लौटे कांग्रेेस जिला अध्यक्ष नजीर अजहर घड़ी चौक पहुंचे और कहा कि कल की घटना लोकतंत्र का शर्मसार करने वाला है, यदि अपराधियों को नामांकन भरवाया जा रहा है तो हम जनता को क्या जवाब देंगे। उन्होंने कहा, मंै व्यापारियों के साथ हूं। उन्होंने कहा कि वे कल मुख्यमंत्री के साथ बैठक में उपस्थित थे, मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया है कि कोरिया के साथ जो भी गांव जुडऩा चाहते हंै, वो इस पर राजी है।

हालांकि अभी भी राजनीतिक दल चुनाव में उतरेंगे की नहीं, यह कोई कुछ कहने को तैयार नहीं है। बैकुंठपुर के घड़ी चौक पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नजीर अजहर, प्रदीप गुप्ता, शैलेश शिवहरे, अनिल शर्मा, विजय सिंह ठाकुर, संजय गुप्ता, देवेन्द्र तिवारी, महेन्द्र वैद्य, संजय जायसवाल, अरविंद सिंह, सुरेन्द्र तिवारी, रियाज अहमद, शैलेन्द्र शर्मा, शारदा प्रसाद गुप्ता, गप्पू नामदेव, मनोज गुप्ता, रमेश जैन, सुनील जैन के साथ कई लोग उपस्थित रहे।

प्रशासनिक कार्रवाई का विरोध
1 दिसंबर को जिस तरह से जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा नपा शिवपुर चरचा तथा नपा बैकुण्ठपुर के कई लोगों को गाड़ी में लेकर कलेक्ट्रेट लेकर आये और निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर लोगों के नामांकन फार्म भरवाये थे, इसके दूसरे दिन  2 दिसंबर को नाराज व्यापारी संघ ने प्रशासन के कृत्य की निंदा करते हुए विरोध में शहर बंद का आह्वान किया गया। जिसके समर्थन में शहर के व्यापारियों के द्वारा व्यापारी संघ के समर्थन में अपनी प्रतिष्ठानें बंद रखी। व्यापारी संघ ने आम सभा कर प्रशासन के कृत्य की जमकर निंदा की गयी।

आम सभा को व्यापार संघ के पदाधिकारियों ने संबोधित किया और प्रशासन के द्वारा जबरन लोगों से निर्दलीय प्रत्याशी का फार्म भराये जाने को लोकतंत्र की हत्या करना निरूपित किया। जिसकी शिकायत चुनाव आयोग से करने की बात कही। वहीं अब कोरिया बचाव मंच भी विरोध में उतर आया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news