महासमुन्द

3 क्विंटल गांजे सहित यूपी के 2 बंदी
02-Dec-2021 4:53 PM
3 क्विंटल गांजे सहित यूपी के 2 बंदी

सीमेंट के नीचे छिपाकर ओडिशा से यूपी ले जा रहे थे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बागबाहरा, 2 दिसंबर।
सीमेंट की बोरियों के नीचे 305 किलो गांजा छिपाकर ओडिशा से यूपी ले जा रहे दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। तस्करों ने इस बार ऐसा तरीका अपनाया था, जिससे टेमरी चेकपोस्ट में तैनात जवान चकमा खा गए, लेकिन जिले से बाहर निकलने से पहले ही बागबाहरा में पकड़े गए। बागबाहरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एनएच-53 पिथौरा चौक के पास ट्रक को रोका और तलाशी ली। इस दौरान ट्रक से पुलिस को सीमेंट की 105 बोरियों के नीचे से 3 क्विंटल 5 किलो गांजा मिला। जब्त गांजे की कीमत 61 लाख रुपए आंकी गई है।

इस मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपी उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
बागबाहरा थाना प्रभारी दीपेश जायसवाल ने बताया कि ट्रक क्रमांक यूपी 80 सीटी 7176 में गांजा तस्कर करते हुए ग्राम पथवरिया थाना सिटी कोतवाली जिला इटावा यूपी निवासी आमिर खान 36 साल साकिन हैदराबाद थाना रौनापार, जिला आजमगढ़ यूपी निवासी जितेन्द्र कुमार यादव 31 साल को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि ओडिशा से गांजा लेकर वे अपने गांव में खपाने के लिए ले जा रहे थे।

पुलिस ने आरोपियों से दो नग सोने की लाकेट कीमत 2 हजार रुपए, दो मोबाइल कीमत 10 हजार, नगदी रकम साढ़े तीन हजार, 305 किलोग्राम गांजा कीमत 61 लाख, 105 बोरी अल्ट्राटेक कंपनी का सीमेंट 31 हजार 500 व परिवहन में प्रयुक्त ट्रक कीमत 12 लाख को जब्त किया है। तस्करों के पास से जब्त कुल सामानों की कीमत पुलिस ने लगभग 74 लाख रुपए आंकी है।

थाना प्रभारी ने बताया कि मंगलवार को पौने तीन बजे मुखबिर से सूचना मिली कि आयशर ट्रक क्रमांक यूपी 80सीटी 7176 बागबाहरा की ओर आ रहा है। इसमें दो लोग सवार हैं। ये गांजा लेकर जा रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर टीम एनएच.353 पिथौरा चौक के पास घेराबंदी कर ट्रक के आने का इंतजार कर रही थी। उसी समय ओडिशा की तरफ से उक्त ट्रक बागबाहरा की ओर आता दिखा। ट्रक को रोककर तलाशी ली गई लेकिन पुलिस को ट्रक में सीमेंट ही सीमेंट नजर आ रहा था। मुखबिर से मिला इनपुट पुष्ट था। ऐसे में पुलिस ने सीमेंट की बोरियों को खाली कराकर जांच करना शुरू किया। सीमेंट की बोरियों को हटाने के बाद उसमें से ऐसी 13 सीमेंट की बोरियों में 31 पैकेट गांजा मिला। बाहर निकालकर वजन कराया तो 3 क्विंटल 5 किलो यानी 305 किलो गांजा बरामद हुआ। आरोपियों ने सीमेंट की बोरियों में ही गांजा छिपाकर रखा था।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news