राजनांदगांव

रेत में निकला नरकंकाल, जांच शुरु
02-Dec-2021 4:56 PM
रेत में निकला नरकंकाल, जांच शुरु

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 2 दिसंबर।
मकान बनाने के लिए मंगाए गए रेत में नरकंकाल मिला। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरु कर दी है।

बताया जाता है कि मकान निर्माण के लिए ग्राम खैरा के पास स्थित ग्राम नवापारा में एक परिवार ने रेत मंगवाने के लिए नर्मदा के मटेरियल सप्लाई संतोष यदु को ऑर्डर दिया। मटेरियल सप्लायर ने हाईवा के मालिक को रेत लाने का आर्डर दिया। उनके द्वारा रेत को लाकर 18 हजार रुपए में नवापारा के वर्मा परिवार के घर के पास खाली कर दिया गया। चूंकि रेत रखे जाने के कारण सडक़ जाम हो गया था, इसलिए परिवार वालों में रेत को वहां से हटाना चाहा तो रेत में मानव कंकाल के कुछ अंश नजर आए। आनन-फानन में छुईखदान थाना को इसकी सूचना दी गई। छुईखदान थाना टीम ने उक्त कंकाल के सभी हिस्सों को निकलवा कर छुईखदान ले गए।

इस पूरे मामले पर छुईखदान थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख ने बताया कि राजिम पट्टूका थाना क्षेत्र से टिप्पर में डंप होकर रेत नवापारा में आया था। जिसमें नर कंकाल मिला है।
नर कंकाल की जांच किया जा रहा है। इसे मेडिकल कॉलेज भेज कर पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
=----

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news