रायगढ़

स्कूली बच्चों को पुलिस ने बताया अच्छे व बुरे स्पर्श में अंतर
02-Dec-2021 4:57 PM
स्कूली बच्चों को पुलिस ने बताया अच्छे व बुरे स्पर्श में अंतर

पटेलपाली स्कूल में लगी पुलिस की चौपाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 2 दिसंबर। 
चौकी प्रभारी जूटमिल निरीक्षक उत्तम साहू के मार्गदर्शन पर चैकी क्षेत्र में पुलिसकर्मियों द्वारा बीट स्तर पर चौपाल लगाकर लोगों को अपराधों के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में चैकी जूटमिल के आरक्षक जितेश्वर चौहान एवं आरक्षक घनश्याम धुव द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला पटेलपाली में चैपाल लगाकर बच्चों को अपराध के संबंध में जानकारी देते हुए उन्हें बचाव के उपाए बताए गए।

आरक्षकों द्वारा छात्र-छात्राएं को कहा गया कि गलत तरीकों से छूने, स्पर्श करने वालों का विरोध करें घबराएं नहीं शोर मचाकर मदद के लिए बुलावें। पुलिसकर्मियों द्वारा बच्चों को घटना, दुर्घटना या अन्य समस्या होने पर डायल 112 पर कॉल कर पुलिस से मदद लेना बताया गया। कार्यक्रम में सुरक्षित यातायात के लिए बच्चों को बांए चलने व नाबालिगों को वाहन चलाने से मना किया गया। पुलिसकर्मियों द्वारा मोबाइल में गेम खेलने से बचने और पढ़ाई के साथ आउटडोर गेम में हिस्सा लेने कहा गया। बच्चों द्वारा पुलिसकर्मियों से पुलिस कैसे बनते हैं प्रश्न पूछा गया जिनका उत्तर देकर बच्चों को संतुष्ट किया। पुलिसकर्मियों द्वारा स्कूल के बच्चों को कार्यक्रम के बाद चॉकलेट वितरण किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news