राजनांदगांव

युवाओं के योगदान से भारत बनेगा मजबूत- मुदलियार
02-Dec-2021 5:02 PM
युवाओं के योगदान से भारत बनेगा मजबूत- मुदलियार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 2 दिसंबर।
ग्राम पैलीमेटा में युवा मितान क्लब खेलबो-जितबो गढ़बो नवा छत्तीसगढ़़ कार्यकम के समापन अवसर पर राज्य युवा आयोग अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, वहीं अध्यक्षता पूर्व विधायक गिरवर जंघेल ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य ममता राजेश पाल, प्रदेश किसान कांग्रेस महासचिव रणजीत सिंह चंदेल, नीलाम्बर वर्मा, दिलीप ओगरे शामिल थे।

इस अवसर पर छग राज्य युवा आयोग अध्यक्ष श्री मुदलियार ने कहा कि खिलाड़ी हार व जीत दोनों को स्वीकार करता है। जीतने वाले खिलाडिय़ों को बधाई व हारने वाले आगे जीत का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की सोच के अनुसार राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया जाना है। प्रतिवर्ष क्लब के लिए एक लाख अनुदान सरकार द्वारा दिया जाएगा। युवाओं के योगदान से भारत मजबूत बनेगा। साथ ही पैलीमेटा में जिम खुलवाने के लिए प्रयास करूंगा।

अध्यक्षता करते पूर्व विधायक गिरवर जंघेल ने कहा कि भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के नाम को पूरे देश में रौशन करने के लिए विभिन्न योजनाओं को लागू किया है। ऐसे ही खेल के क्षेत्र में युवा मितान क्लब के तत्वावधान में संकुल स्तरीय खेल का आयोजन बच्चों के विकास के लिए आयोजित किया है। जिला पंचायत सदस्य ममता राजेश पाल ने कहा कि जीवन में बच्चों के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी है। पढ़ाई से दिमाग और खेल से शरीर मजबूत होता है, तभी बच्चे भविष्य में देश का नाम रौशन करते हैं।

इस अवसर पर संतोष यदु, राजेश पाल, कामदेव जंघेल, विश्वराज ताम्रकार, राधमोहन वैष्णव, मीडिया प्रभारी अमित टंडन, कैलाश शर्मा, देवलाल पुलस्थ, रेखा दुर्गेश पाल, प्रीत ईश्वर यादव, कविता श्यामू मेरावी,  कुंभलाल मेरावी एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news