बलौदा बाजार

रेडी-टू-ईट का कार्य समूहों के पास रखने सौंपा ज्ञापन
02-Dec-2021 5:24 PM
रेडी-टू-ईट का कार्य समूहों के पास रखने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 2 दिसंबर।
महिला मोर्चा ने महिला स्व सहायता समूहों द्वारा आपूर्ति किए जाने वाले रेडी-टू-ईट पोषण आहार का कार्य समूहों के पास रखने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया है।

महिलाओं ने बताया कि भाजपा सरकार द्वारा लिए गए निर्णय वर्ष 2009-100 में आंगनबाडिय़ों में रेडी-टू-ईट पोषण आहार का कार्य ठेकेदारों से लेकर बड़ा निर्णय लेते हुए प्रदेश के महिला स्व सहायता समूहो को दिया गया था। तात्कालीन समय लगभग 400-500 करोड़ रुपये का कार्य जो वर्तमान में 1 हजार करोड़ रुपये तक है महिला स्व सहायता समूहों को दिया गया था। प्रदेश में महिलाएं इस कार्य को सुचारू रूप से व गुणवत्तापूर्ण रूप से संपादित कर रही है तथा प्रत्येक समूह 01 वर्ष में 25 लाख से लेकर 50 लाख रुपये तक पोषण आहार प्रदाय का कार्य कर रहा है तथा आर्थिक रूप से सक्षम हो रहा है। इस कार्य में प्रदेश में 20 हजार महिलाएं जुड़ी हैं तथा इनके माध्यम से 20 हजार परिवार आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे हैं।

प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने महिला समूहों से उक्त कार्य छीनकर बीज निगम को दिए जाने का निर्णय लिया है जिसका प्रमुख उद्देश्य एक कंपनी विशेष तथा इस कंपनी/संस्था/निगम के साथ अनुबंधित निजी संस्था को लाभ देने व महिलाओं को आर्थिक रूप से चोट पहुंचाना है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news