रायगढ़

भडि़सार व बोहराबहाल में धान खरीदी उपकेंद्र का विधायक उत्तरी ने किया उद्घाटन
02-Dec-2021 5:57 PM
भडि़सार व बोहराबहाल में धान खरीदी उपकेंद्र का विधायक उत्तरी ने किया उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 2 दिसंबर।
सारंगढ़ विधानसभा अंतर्गत केडार धान खरीदी केंद्र के ग्राम भडि़सार व कनकबिरा धान खरीदी केंद्र के बोहराबहाल में नवीन उपधान उपार्जन केंद्र की सौगात मिली है। छत्तीसगढ़ अजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के हाथों उप धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ किया गया।

उल्लेखनीय है  कि भडि़सार के क्षेत्रवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग धान खरीदी उपकेन्द्र की थी जिसे ब्लॉक कांग्रेस के कोषाध्यक्ष राकेश पटेल एवं किसान भाइयों उसी प्रकार बोहरा बहाल के क्षेत्र वासियों  ने भी प्रमुखता से विधायक उत्तरी जांगड़े के पास रखा जिसे गंभीरता से लेते हुए विधायक ने मुख्यमंत्री व खाद्य मंत्री को किसानों की समस्या को अवगत करा कर उप धान उपार्जन केंद्र खोलने मांग की थी जिसे स्वीकृति मिली और उसका शुभारंभ भी हुआ, जिससे किसानों में खुशी की लहर है।

इस अवसर पर विधायक उत्तरी जांगड़े ने कहा कि लंबे समय से क्षेत्रवासियों के द्वारा मांग की जा रही थी, जो आज कांग्रेस के शासनकाल में पूरी हुई कांग्रेस सरकार जो कहती ओ करती है चाहे भडि़सार जलाशय की मांग हो या धान खरीदी केंद्र की आप सब को बहुत-बहुत बधाई किसानों को बढिय़ा सुविधा मिले इसीलिए प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अनेक उपार्जन केंद्र की सौगात दी जिसके लिए पूरे विधानसभावासियों के तरफ से हमारे मुखिया व खाद्य मंत्री का ह्रदय से आभार प्रकट करती हूं।

इस अवसर पर गौ सेवा आयोग के सदस्य पुरुषोत्तम साहू, जिला पंचायत सभापति अनिका बिनोद भारद्वाज, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष संजय दुबे, ब्लॉक कांग्रेस कोषाध्यक्ष राकेश पटेल, सरपंच बोहराबहाल खिरसागर पटेल, पदमालोचन पटेल, भोजराम पटेल, मोती पटेल, चिंता पटेल, गिरजा पटेल, महेंद्र गुप्ता, रामगोपाल साहू, बिनोद भारद्वाज, सरपंच महेंद्र चौहान, उपसरपंच धनुर्धर पटेल, दादुलाल साहू,कुशल साहू, दिनेश, बोध लाल पटेल, कृष्णा पटेल, भूपेंद्र पटेल, जगदीश पटेल, मिनी केतन पटेल,डोलमणि पटेल, तिरित लाल पटेल,पीके चौधरी, केडार सोसायटी अध्यक्ष गेंदलाल साहू, प्रबंधक मिठाईलाल साहू, श्रवण साहू एवं किसान भाई, गणमान्य जन की उपस्थिति में शुभारंभ हुआ भडि़सार उपकेंद्र में छ: ग्राम भडि़सार, भकुर्रा, गंजाइभौना, चंदली, सुवरगुड़ा, ठेगाकोट की उसी प्रकार बोहराबहाल उप केंद्र में 11 ग्राम के किसान लाभन्वित होंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news